Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में डालता है सबसे सस्ता बैटरी पैक

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रेवोलुशन भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ICE इंजन वाले स्कूटरों के मुकाबले ज्यादा कनविनिएंट और इको फ्रेंडली होते है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देख कई सारी नई कंपनियों ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में लांच किया है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अथेर की 450 S एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की बेस्ट इन क्लास परफॉरमेंस, स्मार्ट फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Ather 450 S
Ather 450 S

Ather 450 S असल में अथेर 450 की ही वंशज है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 22 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी दी गई है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको पार्क असिस्ट, रिवर्स थ्रोटल, ऑटो होल्ड, आतियादी जैसे कई सारे बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Ather 450 S
Ather 450 S

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर में आपको 5.4 Kw की ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.2 Bhp की पावर और लीनियर टार्क पैदा करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। अगर इस स्कूटर की रेंज की बात की जाये, तो इस स्कूटर में आपको 115 km की बढ़िया रेंज एक बार चार्ज करने पे देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर तकनीकब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर
मोटर क्षमता5.4 Kw
पावर7.2 Bhp
टॉर्कलीनियर
त्वरण रेट0 से 40 kmph में 3.3 सेकंड
टॉप स्पीड90 Kmph
रेंज115 km (एक चार्ज पर)

किफायती कीमत

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर को अथेर ने भारत के अंदर अपनी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तरह ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.37 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर 5 साल या 60,000 Km में से जो भी पहले हो जाये उसकी वारंटी के साथ आती है। अथेर ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटEMIकुल देय राशि
Rs. 12,555 (10%)Rs. 4,050Rs. 1,61,805
Rs. 25,110 (20%)Rs. 3,617Rs. 1,53,222
Rs. 37,665 (30%)Rs. 3,184Rs. 1,44,639
Rs. 50,220 (40%)Rs. 2,751Rs. 1,36,056
Rs. 62,775 (50%)Rs. 2,318Rs. 1,27,473

यह भी देखिए: ₹13,000 की एमी पर मिलेगी Honda Amaze गाडी

Leave a Comment