2024 Mahindra XUV300 में मिलेगी इतनी पावर व नए फीचर

2024 महिंद्रा XUV300

महिंद्रा तैयारी कर रही है अपनी नई फेसलिफ्ट कॉम्पैक्ट SUV को भारत में लांच करे की। महिंद्रा अब जल्द ही भारत के अंदर पानी नई XUV300 को भारत में लांच करने वाली है। XUV300 को महिंद्रा ने भारत में पहेली बार 2019 में लांच किया था। इस गाडी के अंदर आपको स्पेसियस केबिन, पावरफुल इंजन और फीचर्स से भरा इंटीरियर देखने को मिल जाता है। महिंद्रा ने भारत के अंदर अपनी इस गाडी की लोकप्रियता को देख, अब जल्द ही इस गाडी का नया मॉडल लांच करने का सोचा है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300

2024 की महिंद्रा XUV300 में आपको स्पोर्टी फ्रंट लुक देखने को मिल जायेगा, जो की हल ही में महिंद्रा दवारा लांच करी गई XUV700 से प्रेरित होगा। अभी तक 2024 महिंद्रा XUV300 के जितने भी स्पाई शॉट सामने आये है, उसके हिसाब से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इसमें आपको नई LED हेडलाइट और ग्रिल देखने को मिल जाएगी। यह नई ग्रिल क्रोम के गर्निश के साथ आएगी। इस गाडी में आपको नया बम्पर,फोग लैंप और एयर इन्टेक भी देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी का साइड प्रोफाइल वैसा ही दिया जायेगा जहा अभी तक दिया जाता है, हलाकि इस बार इसमें आपको नए रंगो के विक्लप और नए डिज़ाइन का एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेगा।

मॉडर्न फीचर्स

2024 महिंद्रा XUV300 में आपको इंटीरियर में भी कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल जायेंगे। इस गाडी में आपको नया डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, इस गाडी के अंदर आपको बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको महिंद्रा का ब्लुसेंस ऐप का भी सपोर्ट मिल जाता है। इस गाडी में आपको वायरलेस फ़ोन चार्जर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कण्ट्रोल, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा XUV 300
महिंद्रा XUV300

2024 की महिंद्रा XUV300 में आपको वही पावरफुल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की अभी मार्किट में आरही XUV300 में देखने को मिलता है। यह एक 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो की 110 PS की पावर और 200 NM का टार्क पैदा करेगा। इसके आल्वा इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो की इस गाडी में 117 PS की पावर और 300 NM का टार्क पैदा करेगा। यह दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड तौर पे दिया जायेगा। अगर ग्राहक चाहे, तो वह AMT ट्रांसमिशन का भी चयन कर सकते है।

कार मॉडल2024 महिंद्रा XUV300
पेट्रोल इंजन प्रकार1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल
पेट्रोल इंजन पावर (PS)110 PS
पेट्रोल इंजन टार्क (Nm)200 Nm
डीजल इंजन प्रकार1.5 लीटर टर्बो डीजल
डीजल इंजन पावर (PS)117 PS
डीजल इंजन टार्क (Nm)300 Nm
ट्रांसमिशन प्रकार6 स्पीड मैन्युअल, AMT

किफायती कीमत

महिंद्रा अपनी इस नई XUV300 को भारत में जल्द ही लांच करने वाली है। अभी तक कोई पक्की ख़राब नहीं आई है, परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की यह SUV जल्द ही मार्च 2024 में मार्किट के अंदर लांच कर दी जाएगी। और इसकी कीमत हो सकता है की पहले से थोड़ी बड़ा दी जाए। ऐसा माना जा रहा है की इसकी कीमत ₹13.25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होगी ।

यह भी देखिए: मत्र ₹22,976 रुपए की EMI पे घर लाये, Citroen ec3 कार

Leave a Comment