कितना आता है इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में खर्चा

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने का खर्चा

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और खास कर के इलेक्ट्रिक स्कूटर धीरे धीरे करके पुरे ही भारत में लोकप्रियता हासिल कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर एक इको फ्रेंडली और एफ्फिकेंट मोड ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन के रूप में सामने आई है। आज कल के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ICE इंजन से भी ज्यादा पावर और बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। पहले एक समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर को उनकी कम रेंज के कारण उतना पसंद नहीं किया जाता था। पर समय के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को अब पहले से कई ज्यादा बेहतर बनाया गया है। अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कम से कम टाइम से ज्यादा से ज्यादा चार्ज होक अच्छी रेंज देदेती है। ऐसे में अब हर इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिल उसकी बैटरी हो गई है। कई ग्राहकों के लिए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय अच्छी बैटरी का मतलब अच्छी स्कूटर होता है।

ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, किसी की स्कूटर का मुख पार्ट बन जाता है। अब सभी ग्राहकों के मान में उनकी स्कूटर की बैटरी अगर खराब हो जाये तो रिप्लेसमेंट का क्या खर्चा आएगा, यह एक बहुत बड़ा प्रशन पैदा हुआ है। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त जितना जरुरी उसकी कीमत, मोटर और बैटरी को चेक करना होता है, उतना ही जरुरी यह भी देखना होता है, उस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की रिप्लेसमेंट लगत क्या आएगी।

यह भी देखिए: River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹3,999 रुपए में

बैटरी क्यों बदलनी होती है

बैटरी
बैटरी

हमारे स्मार्टफोन की बैटरी के तरह, इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी भी वक्त के साथ ख़राब हो जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ख़राब होने के पीछे कई सारे कारण हो सकते है, जिसके कारण बैटरी डीग्रेड हो जाती है। ऐसा होने से बैटरी की कैपेसिटी कम होने लगती है और धीरे धीरे करके बैटरी के परफॉरमेंस पर भी असर दिखता है। ओवरचार्जिंग और बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज करने पर यह डिग्रडेशन की प्रोसेस पहले से भी ज्यादा तेज़ हो सकती है।

बैटरी कब बदलनी चाहिए

ऐसे करी सारे पैमाने होते है, जिसके दम पे यह बात का पता लगया जा सकता है की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलने की जरुरत कब है। इन सभी पैमानों में सबसे पहले आती है, बैटरी की उम्र। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को हर 3 से 5 साल में बदलना पड़ता है। क्युकी इतने समय चलने के बाद इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ख़राब हो चुकी होती है। हलाकि स्कूटर इस समय में कितना इस्तेमाल किया गया है, वो बात भी यह जाने की लिए जरुरी होती है की बैटरी को बदलने की जरुरत है या नहीं । इसके अल्वा अगर आपको आपके स्कूटर की रेंज में, चार्जिंग टाइम में या पावर में कोई बड़ी गिरावट देखने को मिलते, तो ये भी इस बात का संकेत है की आपको आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदल देनी चाहिए।

क्या होगी बैटरी की कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर में हर एक मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी बैटरी लगता है, जो की अलग अलग कैपेसिटी, ब्रांड और पावर आउटपुट की होती है। इसके अल्वा बैटरी की टेक्नोलॉजी पे बनाई गई है, वो भी एक बहुत जरुरी फैक्टर होता है जिसपे की बैटरी की लगत निर्भर करती है। निचे भारत के तीन लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल ओला S1 प्रो, TVS iQube और अथेर 450X का उद्धरण देके अलग-अलग कंपनी की अलग-अलग बटेरियो की कीमत को दिखाया है।

ओला S1 प्रो

ओला S1 प्रो की बैटरी
ओला S1 प्रो की बैटरी

ओला इलेक्ट्रिक भारत की एक लीडिंग और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है। इस कंपनी की S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पुरे ही भारत में बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 kwh की NMC पर आधारित लिथियम बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी ओला इलेक्ट्रिक को LG चेम सप्लाई करती है । इस बैटरी को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, की ओला कंपनी इस इलेक्ट्रिक बैटरी पे 3 साल की वारंटी दे पाती है। अगर तीन साल बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी की कुछ समस्य आती है, तो ग्राहक को खुद के पैसो से इस गाडी की बैटरी को बदलवाना पड़ेगा। ओला की S1 प्रो की बैटरी रिप्लेसमेंट कीमत अभी 87,298 रुपए की पड़ती है।

TVS iQube

TVS की iQube में आपको 3.4 Kwh की नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी NMC टेक्नोलॉजी पे आधारित है और लिथियम आयन से बानी है। इस बैटरी में आपको तीन साल या 50,000 km की वारंटी देखने को मिल जाती है। हलाकि TVS ने इस गाडी के रिप्लेसमेंट की कीमत को बताया नहीं है, पर कुछ लोगो के अनुसार इस गाडी की बैटरी बदलने की कीमत इस गाडी के कीमत की 40 से 50% होगी, यानि की 56,613 से लेके 70,766 रुपए के बिच।

Ather 450x

अथेर की 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक बैटरी सिलिंड्रिकल NMC टेक्नोलॉजी पे आधारित है और लिथियम आयन से बनाई गई है इस बैटरी में आपको आपको 3 साल या 30,000 km की वारंट देखने को मिल जाती है। इस बैटरी की वारंटी को आप प्रो पैकेज सब्सक्रिप्शन लेके बड़ा सकते है, जहा वारंटी फिर 5 साल / 60,000 km की हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी बदलने की कुल लगत 60,000 रुपए की आती है।

यह भी देखिए: ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा आपको केवल ₹1,900 की EMI पर

Leave a Comment