Okaya का सबसे पावरफुल Motofaast इ-स्कूटर हुआ लांच, जानिए कीमत

Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक गाड़िया भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। अब काफी सरे लोग इको फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव गाड़ियों की तलाश कर रहे है। भारतीय मार्किट के अंदर सबसे इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड में से, Okaya EV सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा ब्रांड है। okaya EV ने भारत के अंदर हर प्रकार के ग्राहकों के लिए अपने लाइनअप में कोई न कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर राखी है। okaya EV ने अभी हाल ही में अपने इसी लाइनअप में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर MotoFaast को भारत के अंदर लांच किया है।

Okaya Motofaast EV

Okaya Motofaast
Okaya Motofaast

Okaya EV के तरफ से आने वाली MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में कोई आम इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में एक scoobike है। Scoobike शब्द को Okaya EV ने निकला है, इसका मतलब है इनोवेटिव डिज़ाइन जो की मोटरसाइकिल की फील को स्कूटर को लता है। इस scoobike में आपको बढ़िया हैंडलिंग और आरामदायक सफर का अनुभव होता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में मिलने वाला आकर्षक डिज़ाइन, इस स्कूटर को बाकि अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

Okaya Motofaast
Okaya Motofaast

okaya EV के तरफ से आने वाली motofaast scoobike एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको ड्यूल बैटरी सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की मिला के एक 3.53 Kwh का बैटरी पैक बनता है। इस स्कूटर में इस्तेमाल की गई बैटरी को एडवांस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी पे बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र 5 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है इसके अलावा इस स्कूटर में आपको एक बार फुल चार्ज होने पे 110 – 130 km की रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 70 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
स्कूटरOkaya EV Motofaast Scoobike
बैटरी सिस्टमड्यूल बैटरी सिस्टम, 3.53 Kwh बैटरी पैक
बैटरी टेक्नोलॉजीएडवांस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी
चार्जिंग टाइम5 घंटे
रेंज110 – 130 km (एक बार फुल चार्ज के बाद)
टॉप स्पीड70 kmph

किफायती कीमत

okaya EV भारत के अंदर शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी okaya EV ने अपनी MotoFaast के साथ ऐसा ही किया था। okaya EV ने भारत के अंदर MotoFaast को मत्र ₹1,36,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर को आप अभी okaya EV की ऑफिसियल वेबसाइट या डीलरशिप पे जाके, मत्र ₹2500 का टोकन भर के इस स्कूटर को अपने लिए बुक कर सकते है।

यह भी देखिए: Royal Enfield की लांच होंगी 3 बिलकुल नई बाइक

Leave a Comment