नया TVS Jupiter 125 SmartXonnect हुआ लांच, जानिए कीमत व EMI प्लान

TVS Jupiter 125 सोन्नेक्ट

TVS मोटर भारत की एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई TVS Jupiter 125 को लांच किया है, जो की स्मार्टसोन्नेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है। TVS के तरफ से आने वाली Jupiter 125 स्मार्टसोन्नेक्ट, असल में एक प्रीमियम स्कूटर है, जो की फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और प्रैक्टिकल फीचर्स का एक शानदार ब्लेंड लेके आती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹96,855 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Jupiter 125 SmartXonnect
TVS Jupiter 125 SmartXonnect

TVS Jupiter 125 स्मार्टसोन्नेक्ट में आपको प्रीमियम डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की यह दर्शता है की इस स्कूटर में आपको एडवांस फीचर्स दिए गए है। इस स्कूटर के अंदर आपको स्लीक बॉडी और शार्प लाइन व कर्व देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को एक स्पोर्टी लुक देते है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको सिग्नेचर LED DRL देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर के लुक को और भी ज्यादा बढ़िया बना देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 8 रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है, ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी एक रंग का चयन कर सकता है।

मॉडर्न फीचर्स

TVS Jupiter 125 स्मार्टसोन्नेक्ट में आपको स्पेसिओ सीट देखने को मिल जाती है, जो की राइडर और पीलिओन दोनों को ही आरामदायक सफर का अनुभव करती है। इसके अलावा इस स्कूटर की सीट में आपको 750 mm की लम्बाई और 360 mm की चौड़ाई देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको फ्रंट ग्लोव बॉक्स में USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 32 लीटर की बड़ी अंडर स्टोरेज सीट दी गई है।

दमदार इंजन

TVS Jupiter 125 स्मार्टसोन्नेक्ट में आपको शानदार फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में ज्यादा का फयदा देता है। इस स्कूटर के अंदर आपको 124.8 cc का इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है, जो की इस स्कूटर में 6500 rpm पे 8.4 PS की पावर और 5000 rpm पे 10.5 Nm का टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर के अंदर आपको 6 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा TVS जुपिटर 125 स्मार्ट्कनेक्ट में आपको 62 kmpl की मियाज दी गई है।

पैरामीटरविवरण
स्कूटरTVS Jupiter 125 स्मार्टसोन्नेक्ट
इंजन124.8 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर8.4 PS @ 6500 rpm
टार्क10.5 Nm @ 5000 rpm
फ्यूल कैपेसिटी6 लीटर
माइलेज62 kmpl

यह भी देखिए: Okaya का सबसे पावरफुल Motofaast इ-स्कूटर हुआ लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment