115km रेंज के साथ सस्ती कीमत पर मिलेगा Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर

iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर

iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम डिज़ाइन व हाई-परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमे आपको 115 किलोमीटर से अधिक रेंज व आकर्षक फीचर मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड ने काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व डिज़ाइन के साथ बनाया है जो इसको एक बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इस कीमत में सबसे ज्यादा स्पीक व रेंज मिलती है। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मिलेगी कमाल की स्पीड व रेंज

iVOOMi Jeet X
iVOOMi Jeet X

इस नए iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस। Jeet X स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 1800W की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर और बैटरी की मदत से ये इ-स्कूटर निकालता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 115 किलोमीटर की दूरी तक एक बार पूरा चार्ज करने पर।

ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस इ-स्कूटर के लिए। iVOOMi इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इस व्हीकल को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस कीमत में आपको केवल एक ओला का S1X इ-स्कूटर मिलेगा जो बढ़िया परफॉरमेंस दे सकता है।

मिलेंगे आकर्षक फीचर

iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। Jeet X स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल डिस्प्ले जिसमे आपको स्कूटर की सभी अपडेट मिलती रहती हैं व साथ में इसमें आपको मिठे हैं तीन राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, फास्ट चार्जर, डे टाइम रनिंग लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, USB पोर्ट मोबाइल चार्जर के लिए व और भो बोहोत से प्रीमियम फीचर।

जानिए कीमत और EMI प्लान

इस नए iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलेगा जो मिलता है ₹1,00,000 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर। ये एक बढ़िया कीमत है इतनी बढ़िया व्हीकल के लिए। आप इसको केवल ₹20000 रुपए भर कर किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे ₹3000 रुपए हर महीने अगले 3 साल तक।

यह भी देखिए: Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनो वैरिएंट की डिटेल व EMI plan

Leave a Comment