120km रेंज व फास्ट स्पीड के साथ मिलेगा Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट के व्हीकल मिल जाते हैं। इस कंपनी का एक सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है Ampere Magnus EX। इस स्कूटर में आपको 84 से 120 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है व साथ में एडवांस फीचर जिसके कारण ये लोगों को काफी पसंद है। आइये जानते हैं Ampere के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और नए EMI प्लान के बारे में।

परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग

Ampere Magnus Electric Scooter
Ampere Magnus Electric Scooter

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी आकर्षक मोटर व बैटरी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आ जाती है एक पावरफुल 1200W की इलेक्ट्रिक मोटर जो देती है 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व नॉमिनल अक्सेलरेशन। ये एक बढ़िया पावर है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

साथ ही इसमें आपको मिल जाती है एक बढ़िया क्वालिटी की 60V/28Ah बैटरी पैक जो इसको देती है 84 किलोमीटर से 120 किलोमीटर तक की बढ़िया रेंज। Ampere अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देता है जो मात्र 6 घंटों में इसको पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

रेंज84-120 Km
टॉप स्पीड55 Km/h
वजन90kg
चार्जिंग टाइम6Hr
पावर1200W
हाइट780mm

एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रांड ने नॉमिनल फीचर दिए हैं जो इसको एक अच्छा लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं तीन कलर ऑप्शन गलतिक ग्रे, ग्रेफाइट ब्लैक, और मैटेलिक रेड। Magnus EX में आती है एक डिजिटल स्क्रीन, स्टील रिम, ड्रम ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, उसब चार्जर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइट, बूट स्पेस, फास्ट चार्जर, ट्यूबलेस टायर व और भी बढ़िया व जरुरी फीचर। अगर आपको एक किफायती कीमत का बढ़िया इ-स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट व तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसकी कीमत है ₹1,11,000 रुपए ऑन-रोड। ये एक बढ़िया कीमत है इस Ampere स्कूटर के लिए। आप इसको केवल ₹18,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको दानी होगी ₹2700 रुपए की किस्त अगले 48 महीनों तक। Magnus EX एक किफायती स्कूटर है जो आपके शहर के कामों के साथ थोड़ी दूरी के कामों में बढ़िया बढ़िया अनुभव देगा।

यह भी देखिए: नया Yamaha Fascino स्कूटर चलेगा पेट्रोल व इलेक्ट्रिक दोनों के साथ

Leave a Comment