MG मोटर जल्द लांच करेगा अपनी नई 2024 ZS EV, मिलेंगे ज्यादा फीचर व लम्बी रेंज

2024 MG ZS EV

MG मोटर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में चीन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर SAIC मोटर कारपोरेशन की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। MG का मतलब है मोरिस गरागेस, यह एक ब्रिटिश ब्रांड है जो की आइकोनिक गाड़ियों को 1924 से बनता चाला आरहा है। MG ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात 2019 में करि थी। इसके बाद MG ने भारत के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार ZS EV को 2020 में लांच किया था। MG ZS EV भारत के अंदर बेचीं जाने वाली इलेक्ट्रिक SUVs में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

MG ने अपनी इस कार की बढ़ती लोकप्रियता को देख अभी हाल ही में भारत के अंदर इस कार का नया फेसलिफ्ट अवतार लांच किया है। इस नए फेसलिफ्ट अवतार में आपको दोनों ही कॉस्मेटिक और टेक्निकल बदलाव देखने को मिल जाते है। यह कार अब पहले से भी ज्यादा अट्रैक्टिव और कॉम्पिटिटिव बन चुकी है। आइये जानते है की MG की ZS EV फेसलिफ्ट क्यों है इतनी खास।

डिज़ाइन

MG ZS EV
mg zs ev

2024 MG ZS EV फेसलिफ्ट में आपको अब पहले से भी ज्यादा स्पोर्टियर और शार्प लुक देखने को मिल जाता है। यह कार अब एक नए फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आती है । इस कार के फ्रंट में आपको बॉडी के रंग की ही बंद ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है। इस कार में आपको अब नए डिज़ाइन के LED हेडलैंप और डॉल्स देखने को मिल जाते है। इस कार के बम्पर को भी अब बड़े एयर डैम और नए फोग लैंप से अपडेट किया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 की MG ZS EV फेसलिफ्ट में आपको 50.3 Kwh का बैटरी पैक देखने को मिल जाता है। ये बैटरी पैक इस कार में एक सिंगल चार्ज पे 461 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेता है । इस कार में आपको जो पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, वो इस कार में 173 Bhp की पावर और 280 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस कार को आप मत्र 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है।

कारMG ZS EV
बैटरी पैक50.3 kWh
रेंज461 किमी
पावर173 Bhp
पीक टार्क280 Nm
टॉप स्पीड140 किमी/घंटा
चार्जिंग समय (0-80%)50 मिनट

किफायती कीमत

2024 MG ZS EV फेसलिफ्ट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹18.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹25.08 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार को छे वैरिएंट में भारत के अंदर लांच किया है। यह कार भारत के अंदर हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, टाटा नेक्सॉन EV और आने वाली महिंद्रा eXUV300 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। अगर आप आपके लिए एक स्टाइलिश, स्पेसियस और स्मार्ट कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए यह कार एक बढ़िया विकल्प होगी।

यह भी देखिए: Tata Punch EV को खरीदना हुआ अब आसान, जानिए पूरा EMI प्लान

Leave a Comment