Kia EV9
किआ मोटर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में एक विशनरी खिलाडी है। यह कंपनी अब बहुत ही तेज़ी से अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप को बढ़ाती जा रही है। किआ हमेशा से ही उनकी गाड़ियों में मिलने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के चलते जानी जाती है। किआ भारत के अंदर वक्त अपनी एक नई इलेक्ट्रिक SUV, किआ EV9 को लांच करने का सोच रही है। किआ EV9 एक फुल साइज SUV होगी, जो की बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती आएगी।
आकर्षक डिज़ाइन
किआ EV9 में आपको फंक्शनलिटी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 5015 mm की लम्बाई, 1980 mm की चौड़ाई और 1780 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। यह कार 3100 mm के लम्बे व्हीलबेस के साथ आती है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको 21 के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। यह कार में आपको अनोखा लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल के साथ आता है।
इस कार के केबिन में आपको लक्ज़री और एडवांस टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 29.6 इंच की पैनोरमिक डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की सेंटर कंसोल का काम करती है। इस कार में अनेक USB C फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको वेन्टीलेटेड और हीटिड पावर फ्रंट सीट और त्रि जोन ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
किआ EV9 में आपको 76.1 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है । यह पावरफुल बैटरी इस कार को एक सिंगल चार्ज में 370 Km की शानदार रेंज देदेती है। इस कार में आपको जो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, वो इसमें 215 hp की पावर और 349 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में 185 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 5.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।
पैरामीटर | मान |
---|---|
बैटरी क्षमता | 76.1 kWh |
रेंज | 370 किमी |
मोटर पावर | 215 hp |
पीक टार्क | 349 Nm |
टॉप स्पीड | 185 km/घंटा |
0 से 100 kmph की रफ्तार | 5.3 सेकंड |
किफायती कीमत
किआ EV9 को भारत के अंदर अभी तक किआ मोटर ने लांच नहीं किया है। लेकिन किआ मोटर जल्द ही अपनी इस कार को भारत में भी लांच करने वाली है। किआ मोटर भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। किआ अपनी इस नई EV9 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव दाम पे उतारेगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर कुछ सूत्रों के अनुसार मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: MG मोटर जल्द लांच करेगा अपनी नई 2024 ZS EV, मिलेंगे ज्यादा फीचर व लम्बी रेंज