Tata Punch EV को खरीदना हुआ अब आसान, जानिए पूरा EMI प्लान

Tata Punch EV

टाटा मोटर भारत की एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों में उन्दा सेफ्टी और बढ़िया मॉडर्न फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। टाटा की गाड़ियों में आपको रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। टाटा मोटर भारत के अंदर ऑटोमोटिव उधियोग में हमेशा से ही सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन में आगे रही है। यह कंपनी भारत की उन पहेली कंपनियों में से एक है, जिसने भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट की शुरुवात करी थी।

इस वक्त टाटा की पंच EV मार्किट में बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस कार में आपको आकर्षक लुक, शानदार फीचर्स और पावरफुल व् इको फ्रेंडली परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। टाटा पंच EV असल में टाटा की एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV पंच का ही इलेक्ट्रिक अवतार है। आइये जानते है की क्यों टाटा पंच EV भारत के अंदर है इतनी ज्यादा लोकप्रिय कार।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा पंच EV
पंच EV

टाटा पंच EV में आपको मॉडर्न एस्थेटिक के साथ साथ प्रक्टिकलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह कार एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की शार्प लाइन और बोल्ड स्टान्स के साथ आती है । इस कार को टाटा पंच ने एक हेड टर्नर डिज़ाइन दिया है। इस कार में आपको स्मार्ट डिजिटल DRLS और ऑटो LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको बढ़िया सेफ्टी फीचर्स की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा पंच EV
पंच EV

टाटा की पंच EV में आपको स्टेट ऑफ़ दी आर्ट इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है। यह कार दो प्रकार के बैटरी विकल्प के साथ आती है । इस कार में आपको 25 Kwh की बैटरी और 35 Kwh की बैटरी का विकल्प देखने को मिल जाता है। जहा पे 25 Kwh की बैटरी इस कार में 315 Km की रेंज देती है, वही 35 Kwh की बैटरी इस कार में 421 Km की रेंज सिंगल चार्ज पे देदेती है। इस कार को आप मत्र 9.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पे ले जा सकते है।

कार मॉडलपंच EV
बैटरी विकल्प25 Kwh और 35 Kwh
रेंज (किलोमीटर)315 km (25 Kwh)
421 km (35 Kwh)
0 से 100 kmph9.5 सेकंड

किफायती कीमत

टाटा मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा ने अपनी इस नई पंच EV को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती व् कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
स्मार्ट (बेस मॉडल)₹10.99 लाख₹21,000₹1.10 लाख
स्मार्ट प्लस₹11.49 लाख₹22,000₹1.15 लाख
एडवेंचर₹11.99 लाख₹23,000₹1.20 लाख
एडवेंचर एस₹12.49 लाख₹24,000₹1.25 लाख
एम्पावर्ड₹12.79 लाख₹24,500₹1.28 लाख
एम्पावर्ड प्लस₹13.49 लाख₹25,800₹1.35 लाख
एम्पावर्ड एस एलआर₹14.49 लाख₹27,700₹1.45 लाख
एम्पावर्ड प्लस एस एलआर एसी एफसी₹15.49 लाख₹29,600₹1.55 लाख

यह भी देखिए: Bajaj Pulsar 400 जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कमाल की पावर व कीमत

Leave a Comment