Audi की ये नई गाडी मिलेगी किफायती EMI प्लान पर

Audi Q3

अगर आप आपके लिए एक छोटी SUV की तलाश कर रहे है, जो की लक्ज़री, परफॉरमेंस और स्टाइल के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आये, तो आपके लिए Audi Q3 एक शानदार विकल्प हो सकती है। Audi Q3 असल में एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है, जो की भारत के अंदर BMW X1, मेरसेदेज़ Benz GLA और volvo XC40 जैसी लक्ज़री कॉम्पैक्ट गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार में आपको परफॉरमेंस, स्टाइल और फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Audi Q3
Audi Q3

Audi Q3 में आपको डायनामिक और कॉंफिडेंट ऍपेरेन्स देखने को मिल जाता है। यह कार स्लीक डिज़ाइन और स्पेसियस इंटीरियर के साथ आती है। इस कार में आपको बड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्पोर्टी रूफ स्पोइलर भी देखने को मिल जाता है। Q3 में आपको हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और वाइड स्टान्स भी देखने को मिल जाता है। Q3 भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी।

दमदार परफॉरमेंस

Audi Q3
Audi Q3

Audi Q3 एक पावरफुल कार है, इस कार में आपको 2 लीटर का turbo पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस कार में 190 Hp की पावर और 320 NM का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन में आपको 7 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है, जो की आल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। इस कार में आपको चार प्रकार के ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाते है। यह कार मत्र 7.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 233 kmph की टॉप स्पीड भी देखें को मिल जाती है। वही अगर इस कार की माइलेज की बात करे, तो इस कार में आपको 14.9 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल
इंजन2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
पावर190 hp और 320 Nm टार्क
ट्रांसमिशन7 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन आल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ
ड्राइविंग मोड्सचार प्रकार: इको, नार्मल, स्पोर्ट
0 से 100 kmph रफ़्तार7.4 सेकंड
टॉप स्पीड233 kmph
माइलेज14.9 kmpl

किफायती कीमत

Audi कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही एक प्रीमियम और लक्ज़री ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की गाड़िया भारत के अंदर एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। ऑडी Q3 भी भारत के अंदर प्रीमियम दाम पे आती है, इस कार की कीमत मत्र ₹42.77 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹51.94 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा Audi ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी लांच किये है, जिनके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

डाउनपेमेंटEMI
10% (₹ 5.19 लाख )₹ 98,933
20% (₹ 10.39 लाख )₹ 88,140
30% (₹ 15.58 लाख )₹ 77,347
40% (₹ 20.78 लाख )₹ 66,554
50% (₹ 25.97 लाख )₹ 55,761

यह भी देखिए: 452km रेंज के साथ Hyundai ने लांच की नई इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment