अक्टूबर में होगी मारुती सुजुकी की नई Swift लांच, मिलेगी सनरूफ?

मारुती सुजुकी की नेक्स्ट जनरेशन Swift

दुनिया भारत के सभी ऑटोमोटिव एंथोसिएस्ट आज कल बहुत ही ज्यादा बेसबरी से नेक्स्ट जनरेशन मारुती सुजुकी Swift के ग्लोबल डेब्यू का इंतज़ार कर रहे है। इस गाडी के ग्लोबल डेब्यू को लेके यह कहा जा रहा है की इस गाडी को अक्टूबर 2023 में लांच कर दिया जायेगा। मारुती सुजुकी जापानी सुजुकी ब्रांड की ही एक भारतीय सब्सिडरी है। यह कंपनी अपनी शानदार और किफायती गाड़ियों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। मारुती सुजुकी की Swift भारत की कुछ चुंनिंदा आइकोनिक गाड़ियों में से एक है जिसने कई सालो से सब कार एंथोसिएस्ट के दिल में अपने लिए जगह बनाई हुई है। मारुती सुजुकी अब अपनी इसी लोकप्रिय कार को कुछ नए डिज़ाइन ट्वीक्स और एडवांस फीचर के साथ लेक, भारत में एक नई जनरेशन Swift पे नाम से लांच करेगी।

मारुती सुजुकी Swift ने भारतीय मार्किट में एक शानदार साफ़त का आनंद उठाया है, इस कंपनी की यह गाडी भारत में कई सालो तक लगातार बेस्टसेललर रही है। इस कार को भारत में स्पोर्टी परफॉरमेंस और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। मारुती सुजुकी अपनी स्विफ्ट की हर एक नई जनरेशन के साथ सभी ग्राहकों का दिल जितने में हमेशा से कामियाब रही है। और अब यह कंपनी फिरसे तैयार है, कॉम्पैक्ट कार के सेगमेंट में कुछ नए बेंचमार्क तैयार करने के लिए।

आकर्षित डिज़ाइन

नेक्स्ट जनरेशन Swift
नेक्स्ट जनरेशन Swift

मारुती सुजुकी ने अपनी Swift के आइकोनिक silhouette को जैसा का तैसा रखते हुए, नई जनरेशन स्विफ्ट में कुछ नए डिज़ाइन रेफिनेमेन्ट्स करे है, जो की इस कार को एक नया मॉडर्न ट्विस्ट और जाना पहचाना सा लुक देती है। इस कार की कुछ लीक तस्वीरो के अनुसार, इस गाडी में भी आपको स्विफ्ट का वही आइकोनिक हैचबैक डिज़ाइन देखने को मिलेगा, पर अब स्विफ्ट में डिज़ाइन लाइन पहले भी भी ज्यादा कर्व देखने को मिलेगी। नई स्विफ्ट में ऐसे कर्वी आकर होने से यह कार अब और भी ज्यादा एस्थेटिक दिखेगी। इस गाडी के फ्रंट में आपको बड़े स्क्वैरिश हेडलैंप देखने को मिल जाते है, इसके अल्वा इसमें आपको बड़ी और चौड़ी ग्रिल भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

नेक्स्ट जनरेशन Swift
नेक्स्ट जनरेशन Swift

इस नई जनरेशन Swift में आपको अब पहले से भी ज्यादा मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस नई स्विफ्ट में आपको बेहतरीन एडवांस टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड देखने को मिल जाते है इस गाडी के डैशबोर्ड में आपको एक बाड़ी सी टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी के इंफोटेनमेंट सिस्टम का ही इससे है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको स्विफ्ट में एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको पूरा ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है जो की इस गाडी के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को एक नया और मॉडर्न टच देता है।

इन सब चीज़ो के अल्वा इस गाडी में आपको 360 डिग्री कैमरा सिस्टम भी दिया गया है, जिस कारण से अब इस गाडी को ट्रैफिक में चलना और मुश्किल से मुश्किल जगह पे पार्क करना अब पहले से भी ज्यादा सरल हो जायेगा। इसके अल्वा इस गाडी में आपको वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, हेड उप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कई सारे Swift फीचर दिए गए है। इस गाडी में आपको 6 एयर बैग भी देखने को मिल जाते है।

तगड़ी परफॉरमेंस

आने वाली नई नेक्स्ट जनरेशन Swift में आपको वही पुरानी स्विफ्ट का 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन 4 पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन 88.5 bhp की पावर और 113 NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको मारुती सुजुकी ने 5 स्पीड का मैन्युअल और 5 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया हुआ है। इसके अल्वा मार्किट में ऐसी भी खबर है की, मारुती सुजुकी अपनी इस नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट को एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन का विकल्प भी देगी।

Leave a Comment