120km रेंज के साथ लांच हुआ नया Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप भी एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, जो की बढ़िया रेंज, परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स के साथ आये, तो आपके लिए Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Vegh ऑटोमोबाइल ने EV इंडिया एक्सपो 2023 में लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, शानदार फीचर्स व मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिलता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Vegh S60
Vegh S60

Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको स्लीक व स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिलता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक व मॉडर्न लुक देता है। इस स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलैंप DRLs के साथ देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इसमें आपको LED टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस स्टार्ट, USB चार्जिंग पोर्ट और स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज जैसी चीज़े देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Vegh S60 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर के अंदर आपको 3 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी मत्र 4 से 5 घंट में स्टैण्डर्ड चार्जर के मदद से पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको IP67 की वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 2.5 kw की मोटर देखने को मिल जाती है। इस पावरफुल मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 kmph की टॉप स्पीड और 120 km की रेंज बड़े ही आराम से पा लेती है ।

सस्पेंशन व ब्रेक

Vegh S60
Vegh S60

Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ व कम्फर्टेबले राइड देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में vegh कंपनी ने दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तुबेलेस टायर देखने को मिल जाते है, जो की पंक्चर रेसिस्टेंट और डियोरेबले है। Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Vegh ऑटोमोबाइल ने भारत के अंदर अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद ही किफायती कीमत पे उतरा है। इस गाडी में आपको एक ही वैरिएंट देखने को मिलता है। भारत के अंदर इस स्कूटर की कीमत मत्र 1.25 लाख रुपए राखी गई है। जिस कीमत पे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आती है, वह पे इसमें आपको कई सारे बढ़िया मॉडर्न फीचर्स, आकर्ष डिज़ाइन व बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। Vegh कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटEMI
₹ 14,000₹ 4,176
₹ 24,000₹ 3,855
₹ 33,000₹ 3,566
₹ 41,000₹ 3,309

यह भी देखिए: Royal Enfield की ये तीन बाइक जल्द होंगी लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment