Maruti Suzuki Ertiga मिलेगी अब कम कीमत व EMI पर

Maruti Suzuki Ertiga

अगर आप भी आपके लिए एक स्पेसियस, कम्फर्टेबल और किफायती MPV अपने पुरे परिवार के लिए ढूंढ रहे है, तो आपके लिए मारुती सुजुकी की Ertiga एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। मारुती सुजुकी भारत में एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। एर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय MPV में से एक है, इस गाडी में आपको शानदार प्रैक्टिकल डिज़ाइन, एफ्फिसिएंट परफॉरमेंस और आकर्षक फीचर्स देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न डिज़ाइन

मारुती सुजुकी की ertiga एक बोल्ड व एलिगेंट डिज़ाइन के साथ आती है। इस गाडी में आपको फ्रंट में क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप और फोग लैंप देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको साइड में स्लीक व अरोड़याँमिक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 15 इंच के एलाय व्हील और बॉडी के रंग के ORVMs देखने को मिल जाते है। इस गाडी के रियर में आपको स्टाइलिश व मॉडर्न LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है, और इसके बूट लिड में आपको क्रोम की फिनिश देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Ertiga
मारुती सुजुकी Ertiga

मारुती सुजुकी की एरटिगा एक पावरफुल MPV है, इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 103 PS की पावर और 137 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको ट्रांसमिशन के लिए दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन। जहा पे की इस गाडी के पेट्रोल मैन्युअल वैरिएंट में आपको 20.51 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है, वही इसके आटोमेटिक वैरिएंट में आपको 20.30 kmph की माइलेज दी गई है।

इसके अलावा इसमें आपको CNG का भी वैरिएंट देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 88 PS की पावर और 121.5 NM का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस CNG वैरिएंट में आपको 26.11 km/kg की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। जो भी ग्राहक बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी वाली MPV की तलाश कर रहे है, वो इस गाडी का CNG वैरिएंट खरीद सकते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

मारुती सुजुकी Ertiga
मारुती सुजुकी Ertiga

मारुती सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इस कंपनी ने अपनी Ertiga MPV के साथ भी एहि किया है, यह कार आपको भारत के अंदर बेहद ही किफायती व सस्ते दाम पे देखने को मिल जाती है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹8.64 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹12.51 लाख रुपए तक जाती है। इसके मारुती सुजुकी ने Ertiga गाडी के लिए अभी कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इसको खरीद पाना और भी जा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम, दिल्ली)डाउन पेमेंटEMI (60 महीने, 10.5% ब्याज दर)
Lxi (O)₹ 8.64 लाख₹ 2.61 लाख₹ 18,567
VXi (O)₹ 9.54 लाख₹ 2.89 लाख₹ 20,505
VXi (O) CNG₹ 10.39 लाख₹ 3.57 लाख₹ 22,343
Zxi (O)₹ 10.53 लाख₹ 3.60 लाख₹ 22,633
VXI AT₹ 10.89 लाख₹ 3.71 लाख₹ 23,407
ZXI Plus₹ 11.16 लाख₹ 3.78 लाख₹ 23,987
ZXI (O) CNG₹ 11.38 लाख₹ 3.88 लाख₹ 24,471
ZXI AT₹ 11.88 लाख₹ 4.02 लाख₹ 25,535
ZXI Plus AT₹ 12.51 लाख₹ 4.20 लाख₹ 26,889

यह भी देखिए: नई Hyundai Verna की कीमत, डाउन पेमेंट व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment