Maruti Brezza अब मिलेगी किफायती कीमत और EMI प्लान पर

मारुती सुजुकी brezza

मारुती सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी किफायती और रिलाएबल परफॉरमेंस देने वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी की Brezza एक सब कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह कार हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV300 से मुकाबला करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी brezza
मारुती सुजुकी brezza

मारुती सुजुकी Brezza एक 5 सीटर SUV है। इस कार को महिंद्रा ने ग्लोबल C प्लेटफार्म पे बनाया है, यह वही प्लेटफार्म है जिसपे की बलेनो और S क्रॉस को बनाया गया था। इस कार में आपको बोल्ड और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार के फ्रंट में आपको बड़ी ग्रिल, ड्यूल LED हेडलैंप LED DRLs के साथ, LED फोग लैंप, LED टेल लैंप और रियर सपोलिएर देखने को मिल जाता है।

Maruti Brezza में आपको ड्यूल टोन रंगो के भी विकल्प देखने को मिल जाते है। ब्रेज़्ज़ा में आपको 16 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में जियोमेट्रिक पैटर्न बनाते है। इस कार के अंदर आपको शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल और स्किड प्लेट भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी brezza
मारुती सुजुकी brezza

मारुती सुजुकी brezza एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। जो की इस कार में 102 bhp की पावर और 138 Nm का टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 4 स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी की brezza SUV में आपको 17.38kmpl की माइलेज मैन्युअल वैरिएंट में और 19.38 kmpl की माइलेज आटोमेटिक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।

कार मॉडलमारुती सुजुकी Brezza
इंजन1.5 लीटर K15B पेट्रोल
पावर102 bhp
टार्क138 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या 4 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर
हाइब्रिड सिस्टमस्मार्ट हाइब्रिड
माइलेज (मैन्युअल)17.38 kmpl
माइलेज (ऑटोमेटिक)19.38 kmpl

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने Brezza SUV के साथ भी ऐसा ही किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.29 लाख रुपए से शुरू हो के ₹14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस किफायती कीमत के चलते मारुती सुजुकी brezza अपने सेगमेंट का भारत के अंदर 25% शेयर रखती है। मारुती सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटEMI (प्रति महीना)कीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट
LXi₹ 16,037₹ 8.29 लाख₹ 2.40 लाख
LXi CNG₹ 17,874₹ 9.21 लाख₹ 2.63 लाख
VXi₹ 18,658₹ 9.60 लाख₹ 2.73 लाख
VXi CNG₹ 20,496₹ 10.52 लाख₹ 3.38 लाख
ZXi₹ 21,366₹ 10.94 लाख₹ 3.52 लाख
VXi AT₹ 21,559₹ 11.03 लाख₹ 3.54 लाख
ZXi DT₹ 21,676₹ 11.08 लाख₹ 3.56 लाख
ZXi CNG₹ 23,204₹ 11.79 लाख₹ 3.74 लाख
ZXi CNG DT₹ 23,513₹ 11.93 लाख₹ 3.81 लाख
ZXi Plus₹ 24,142₹ 12.23 लाख₹ 3.92 लाख
ZXi AT₹ 24,268₹ 12.29 लाख₹ 3.94 लाख
ZXi Plus DT₹ 24,451₹ 12.37 लाख₹ 3.96 लाख
ZXi AT DT₹ 24,577₹ 12.43 लाख₹ 3.98 लाख

यह भी देखिए: सबसे बड़ा मौका ! OLA के 151km रेंज वाले स्कूटर पर मिलेगी ₹20,000 की छूट

Leave a Comment