भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, बिक चुकी 1 लाख यूनिट

Maruti Grand Vitara SUV

भारतीय मार्किट के अंदर इस वक्त मिड साइज SUV का सेगमेंट बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव बनता चला जा रहा है। इस सेगमेंट के अंदर कई सारी बढ़िया गाड़ियों के आजाने से अब ग्राहकों के पास भी अपने लिए गाडी को पसंद करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है। हलाकि भारत के अंदर इस बाटी मिड साइज SUV गाड़ियों की भीड़ से अलग हटके जो गाड़िया बहार आई है, जिसने सभी ग्राहकों का दिल जीता है, उस गाड़ी का नाम मारुती ग्रैंड विटारा है।

Maruti suzuki भारतीय मार्किट में एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, इन्होने पिछले साल 6 सितम्बर 2022 को अपनी नई मिड साइज SUV, grand vitara को भारत में लांच किया था। इस गाडी ने अपने फीचर्स, डिज़ाइन व परफॉरमेंस के कारण आते ही मार्किट में धूम मचा दी थी। आज इस गाडी को भारतीय मार्किट में बिकते हुए 1 साल पूरा होने को आया है, और इतने कम समय में मारुती ने अपनी grand vitara SUV की भारत में 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट बेच दी है। ऐसा करके यह SUV भारत की सबसे ज्यादा तेज़ी से 1 लाख यूनिट की सेल्स पूरी करने वाली मिड साइज SUV बन गई है।

मारुती टोयोटा पार्टनरशिप

Maruti Grand Vitara SUV
Maruti Grand Vitara SUV

Grand vitara को मारुती सुजुकी और टोयोटा ने एक पार्टनरशिप के तहत बनाया था। जहा पे की इन दोनों ही कंपनियों ने अपनी अपनी मिड साइज SUV के लिए पॉवरट्रेन व प्लेटफार्म को आपस में बाटा था। Grand vitara के अंदर आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको आकर्षक इंटीरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो की कुछ ऐसे फीचर्स भी लेके आता है, जो की इस सेगमेंट में पहले हो।

पावर व परफॉरमेंस

Grand Vitara के अंदर दो प्रकार के पावरफुल इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड । जहा पे इसके माइल्ड हाइब्रिड यूनिट में आपको 103 PS की पावर और 138 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। वही इसके स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट में आपको 116 PS की पावर और 148 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसके स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट में आपको सेल्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी और तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड देखने को मिल जाते है : पेट्रोल, हाइब्रिड और पियोर EV। इसके अलावा इस गाडी में आपको CNG वरियन भी देखने को मिल जाता है, जो की 87.83 PS की पावर और 121.5 Nm का टार्क पैदा करता है।

ट्रांसमिशन और माइलेज

Maruti Grand Vitara SUV
Maruti Grand Vitara SUV

इसके अलावा इस गाडी में आपको तीन प्रकार के ट्रांसमिशन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 5 स्पीड मैन्युअल, 6 सीड आटोमेटिक और e-CVT गियरबॉक्स। इसके अलावा इस गाडी के टॉप वैरिएंट में आपको आल व्हील ड्राइव का भी विकल्प देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको माइल्ड हाइब्रिड AWD MT से 19.38kmpl की माइलेज, माइल्ड हाइब्रिड MT से 21.11kmpl की माइलेज और माइल्ड हाइब्रिड AT से 20.58kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही इसके स्ट्रांग हाइब्रिड e-CVT से आपको 27.97kmpl की माइलेज और CNG वैरिएंट से 26.6km/kg की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: मात्र ₹8000 की EMI पर मिलेगी ये Maruti Suzuki की गाडी

Leave a Comment