बजाज पल्सर NS200 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

बजाज पल्सर NS200

बजाज ऑटो एक जानी मनाई लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी लौ मेंटेनेंस वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। बजाज की पल्सर सीरीज भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह मोटरसाइकिल सीरीज भारत के अंदर किफायती स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल देने के लिए जानी जाती है। बजाज पल्सर की NS200 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है।

यह एक स्ट्रीट फाइटर स्टाइल मोटोरिक्ले है, जो की 2012 में पहेली बार लांच करी गई थी। इस मोटरसाइकिल को उन लोगो के लिए बनाया गया है, जो की अपने लिए एक बजट परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। अगर आप भी उन लोगो में से एक है, जो की अपने लिए एक किफायती लेकिन परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है। तो आपके लिए बजाज की पल्सर NS200 एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Bajaj Pulsar NS200
पल्सर NS200

बजाज की पल्सर NS200 में आपको नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिज़ाइन फिलसॉफी देखने को मिल जाती है । इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल तक शार्प लाइन के साथ देखें को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ सीट दी गई है। इस बाइक में आपको डायनामिक पोस्चर देखने इसकी सीटिंग में देखने को मिल जाता है । यह बाइक में आपको एग्रेसिव LED हेडलैंप मॉडर्निटी के टच के साथ देखने को मिल जाते है । ये बाइक भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 पल्सर NS200
पल्सर NS200

पल्सर NS200 में आपको पंची परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है । यह इंजन इस बाइक में 24.5 PS की पावर 9750 rpm पे और 18.74 Nm का पीक टार्क 8000 rpm पे देदेता है। इसके अलावा बजाज पल्सर NS200 में आपको 40 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 130 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

पैरामीटरविवरण
बाइक नामपल्सर NS200
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
इंजन साइज199.5 cc
इंजन प्रकारफ्यूल इंजेक्शन
पावर24.5 PS @ 9750 rpm
टॉर्क18.74 Nm @ 8000 rpm
माइलेज40 kmpl
टॉप स्पीड130 kmph

किफायती कीमत

बजाज पल्सर NS200 एक वैल्यू फॉर मनी मोटरसाइकिल है। इस बाइक को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर 200cc के सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.42 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.57 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)EMI (₹)डाउन पेमेंट (₹)
पल्सर NS200 सिंगल चैनल ABS1,42,0554,500 42,000
पल्सर NS200 ड्यूल चैनल ABS1,50,5914,800 45,000
पल्सर NS200 ब्लूटूथ1,57,4245,00047,000

यह भी देखिए: महिंद्रा की नई स्कार्पियो N को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और EMI प्लान

Leave a Comment