Mahindra Scorpio क्लासिक का पूरा EMI प्लान

Mahindra Scorpio Classic SUV

महिंद्रा भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मनुफक्चरर है, जो की अपनी रुग्गड़ व पावरफुल SUVs के लिए दुनिया भारत में खूब पसंद की जाती है। महिंद्रा ने कुछ महीनो पहले अपनी नई स्कार्पियो क्लासिक गाडी को भारत में लांच किया है। यह गाडी लीजेंडरी Scorpio SUV का ही एक नया अवतार है । इस गाडी को महिंद्रा इ अपनी पुरानी व आइकोनिक स्कार्पियो क्लासिक को ट्रिब्यूट देते हुए बनाया है। इस SUV में आपको पुरानी स्कार्पियो के कुछ क्लासिक डिज़ाइन एलिमेंट व मॉडर्न फीचर्स का बढ़िया मेल देखने को मिलता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Mahindra Scorpio Classic
Mahindra Scorpio Classic

Scorpio Classic में आपको नई बोल्ड ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की मस्कुलर बोनट के साथ आती है, इसके अलावा इसमें आपको हुड स्कूप और नए ट्विन पीक लोगो भी देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको नए LED DRLs देखने को मिल जाते है, जो की सिग्नेचर स्कार्पियो टावर LED टेल लैंप के साथ आते है। इसके अलावा गाडी में आपको R17 डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

Scorpio क्लासिक में आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ, स्पेसियस व आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। यह केबिन प्रीमियम इंटीरियर व बिल्ट इन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस SUV में आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसके अलावा इसमें आपको फॉक्स लाठर व्रैप स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कण्ट्रोल, ऑटो एयर कंडीशनिंग जैसे भी कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। स्कार्पियो क्लासिक में आपको 7 सीटर व 9 सीटर कॉन्फ़िगरेशन का विक्लप देखने को मिल जाता है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करे, तो महिंद्रा कंपनी ने अपनी नई Scorpio क्लासिक में सेफ्टी फीचर्स की भी कोई कमी नहीं राखी है। इस गाडी के अंदर आपको फ्रंट में एयर बैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, इंटेलीपार्क, हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट और LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा स्कार्पियो क्लासिक में आपको मजबूत बॉडी और साइड इम्पैक्ट बीम भी देखने को मि लजाती है।

पावर व परफॉरमेंस

Mahindra Scorpio Classic
Mahindra Scorpio Classic

महिंद्रा की Scorpio क्लासिक एक पावरफुल रुग्गड़ SUV है। इस गाडी में आपको 2.2 लीटर का mHAWK डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 132 PS की पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ व रेस्पॉन्सिव परफॉरमेंस लेके आता है। इस गाडी की टॉप स्पीड 165 kmph तक जाती है, वही यह SUV मत्र 14 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

महिंद्रा कंपनी शुरू ही भारत में अपनी किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है। महिंद्रा की नई स्कार्पियो क्लासिक भी आपको भारतीय मार्किट में बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। इस गाडी की भारत में कीमत मत्र 12.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, और 16.81 रुपए तक जाती है। महिंद्रा ने स्कार्पियो क्लासिक के भारत में चार वैरिएंट निकले है। इसके अलावा स्कार्पियो क्लासिक आपको 5 रंगो के विकल्प में देखने को मिलती है। महिंद्रा कंपनी ने अपनी Scorpio क्लासिक गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारमूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMI(60 महीने)डाउनपेमेंट
2.2 डीजल S MT 7 सीटर₹ 13.25 लाख₹ 25,633₹ 4.28 लाख
2.2 डीजल S MT 9 सीटर₹ 13.50 लाख₹ 26,117₹ 4.35 लाख
2.2 डीजल S11 MT 7 सीटर₹ 17.06 लाख₹ 32,994₹ 5.41 लाख
2.2 डीजल S11 MT 9 सीटर₹ 17.06 लाख₹ 32,994₹ 5.41 लाख

यह भी देखिए: मात्र ₹10,000 की EMI पर घर लेजाएं Maruti Brezza

Leave a Comment