Mahindra 5-Door Thar
महिंद्रा एक लीडिंग भारतीय कार मैन्युफैक्चरर है, जो की अब जल्द दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ और शानदार ऑफ रोअडिंग वाली SUVs के लिए जानी जाती है। महिंद्रा अब तैयार है भारत में जल्द ही उनकी नई ऑफ रोअडिंग SUV, महिंद्रा 5 डोर thar को भारत में लांच करने के लिए। थार शुरू से ही महिंद्रा कंपनी की सबसे ज्यादा आइकोनिक ऑफ रोअडिंग SUV रही है, अभी हाल ही में महिंद्रा ने अपनी नई दो डोर वाली थार को भारत में लांच किया था। उस गाडी की सफलता को देख अब महिंद्रा जल्द ही अपनी नई 5 डोर वाली thar भी भारत में लांच करेगी।
1. आकर्षक डिज़ाइन
महिंद्रा की 5 डोर वाली thar उसी प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जिसपे की महिंद्रा की दो डोर वाली थार को बनाया गया है, जो की 2020 में लांच करी गई थी। इसके अलावा इसमें अब आपको पहले से भी ज्यादा लम्बा व्हीलबेस और लम्बा रियर वर्हांग देखने को मिल जायेगा, जिसके कारण की अब इसमें दो दरवाजो के लिए और सीट के लिए और भी ज्यादा जगह बन जाएगी। इस नई 5 डोर वाली थार के डिज़ाइन की बात की जाये, तो वो काफी हद तक दो डोर वाली थार जैसी होगी। इस गाडी में आपको बोक्सी शेप, राउंड हेडलाइट, वर्टीकल ग्रिल, फ्लायरएड व्हील आर्च, रिमूवेबल पन्नेल जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।
इस नई 5 डोर वाली thar में आपको टेल गेट माउंटेड स्पेयर व्हील और रियर विंडशील्ड वाइपर भी देखने को मिल जायेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, इस नई 5 डोर वाली थार की लम्बाई 4.4 मीटर होगी, वही इसकी चौड़ाई 1.8 मीटर होगी और इसकी उचाई भी 1.9 मीटर होगी। इस गाडी में आपको 2.7 मीटर लम्बा व्हील बेस भी देखने को मिल जायेगा।
2. पावरफुल इंजन
पांच डोर वाली thar में आपको तीन प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 2.2 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। जहा पे इस गाडी के 2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन में आपको 152 PS की पावर और 320 NM का टार्क देखने को मिल जाता है, वही इसके 2.2 लीटर के डीजल इंजन में आपको 130 PS की पावर और 300 नम का टार्क दिया गया है। अगर इसके 1.5 लीटर के डीजल इंजन की बात करे, तो वह आपको 118 PS की पावर और 300 Nm का टार्क देखने को मिल जायेगा । इस गाडीआपको 4WD और RWD दोनों ही वैरिएंट में देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस गाडी में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 सपेद का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा।
3. मॉडर्न फीचर्स व कीमत
इस नई आने वाली 5 डोर thar में आपको पुरानी थार के तरह ही फीचर्स की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी, इस गाडी के अंदर आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको क्रूज कण्ट्रोल, मैन्युअल AC, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल जैसे कई सारे अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। सेफ्टी फीचर्स की बात करे, तो उसमे आपको फ्रंट में ड्यूल एयर बैग, ABS, EBD, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। ऐसा माना जा रहा है की यह नई 5 डोर थार भारत में 11 लाख रुपए की कीमत से शुरू होक 17 लाख रुपए की कीमत तक जाएगी।
यह भी देखिए: Toyota Innova Crysta को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान