Lexus ने भारत में लांच की अपनी सबसे लक्ज़री गाडी, कीमत उदा देगी आपके होंश

लैक्सोस की नई LM MPV

Lexus एक जानी मानी जापानीज लक्ज़री कार ब्रांड है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई टेक जापानीज टेक्नोलॉजी और लक्ज़री के लिए जानी जाती है। Lexus कंपनी की गाड़ियों में आपको जबरजस्त रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। लैक्सोस ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई SUV लैक्सोस LM को लांच किया है। Lexus की LM एक MPV कार है, जो की इस ब्रांड की एक फ्लैगशिप लक्ज़री मोवेर है।

इस कार को उन प्रकार के ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जो की अपने लिए एक कम्फ़र्टेबल, फीचर रिच और एलिट कार कार की तलाश कर रहे है। इस कार में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न लक्ज़री देखने को मिल जाती है। अगर आप भी उन लोगो में से एक है, जो की अपने लिए एक स्पेसियस व् लक्ज़री MPV की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए लैक्सोस LM एक बहुत बी बढ़िया कार हो सकती है। आइये जानते है, की क्यों है यह कार इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

लैक्सोस LM
Lexus LM

2024 Lexus LM में में आपको इम्पोसिंग स्पिंडल ग्रिल देखने को मिल जाती है। यह कार में आपको लैक्सोस का डोमिनेटिंग फ्रंट देखने को मिल जाता है, जो की स्लीक LED हेडलाइट के साथ आता है। इस कार में आपको एलॉन्गटेड Silhouette और शार्प बॉडी लाइन देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको इलेक्ट्रानिकली स्लाइडिंग रियर दूर और व्रैपअराउंड LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक एलेगन्स भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

लैक्सोस LM
Lexus LM

2024 की Lexus LM में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 2.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 190.42 bhp की पावर 6000 rpm पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 242 Nm का पीक टार्क 4500 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है । इसके अलावा लैक्सोस LM में आपको कई सारे कमाल के सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपचार सिलिंडर पेट्रोल
इंजन डिसप्लेसमेंट2.5 लीटर
मैक्सिमम पावर190.42 Bhp @ 6000 आरपीएम
मैक्सिमम टॉर्क242 Nm @ 4500 आरपीएम
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक गियरबॉक्स

किफायती कीमत

2024 Lexus LM को इस कंपनी की कांसेप्ट कार mere MPV से प्रेरित होके बनाया गया है। इस कार को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, की यह अंदर बैठे यात्रियों को शानदार कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और कन्वेंस का अनुभव कराती है। इस कार में आपको सभी लक्ज़री फीचर्स और प्रीमियम परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इसी कारण इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा प्रीमियम कीमत पे लांच किया गया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2 करोड़ रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.5 करोड़ रुपए तक जाती है।

यह भी देखिए: किआ मोटर जल्द ही भारत में करेगी अपनी नई EV9 इलेक्ट्रिक SUV को लांच

Leave a Comment