किआ मोटर जल्द ही भारत में करेगी अपनी नई EV9 इलेक्ट्रिक SUV को लांच

किआ EV9 इलेक्ट्रिक SUV

किआ मोटर हुंडई नमक एक कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। किआ मोटर को दुनिया भर में उनकी एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिज़ाइन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर भी किआ कंपनी को उनकी पहेली कार, सेल्टोस के लांच से ही बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। किआ भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख अब भारत में अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। इस कार को वो भारत में अपने प्लान S के तहत लांच करेगी।

किआ मोटर भारत के अंदर अब अपनी नई इलेक्ट्रिक कार किआ EV9 को जल्द ही लांच करने वाली है। किआ की EV9 एक फुल साइज SUV है। इस कार में आपको बढ़िया डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। किआ अपनी इस कार को भारत के अंदर एक प्रीमियम फ्लैगशिप SUV के तौर पे लांच करेगी। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

kia EV9
EV9

किआ EV9 में आपको बोल्ड और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पोलीगोनल एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को ट्रेडिशन SUVs से अलग बनाएगा। इस कार में आपको केवल एस्थेटिक ही नहीं बल्कि एयरोडायनामिक एफ्फीसिएन्सी और फंक्शनलिटी भी देखने को मिल जाएगी। सी कार के एक्सटेरियर में आपको टाइगर नोज ग्रिल, इनवर्टेड z अकार का LED DRLs और स्लीक वर्टिकली स्टैक्ड LED टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

किआ EV9
EV9

किआ EV9 में आपको अल्ट्रा हाई स्ट्रेंथ स्टील का रोबस्ट स्ट्रक्चर देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 99.8 kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी। यह कार में आपको 379 hp की पावर और 701 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको आपको 563 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको रियर ड्राइव सेटअप में 201 hp की पावर दी जाएगी। यह कार मत्र 15 मिनट की चार्जिंग में आपको 239 Km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेगी।

पैरामीटरमान
स्ट्रक्चरअल्ट्रा हाई स्ट्रेंथ स्टील
बैटरी क्षमता99.8 kWh
पावर379 hp
पीक टार्क701 Nm
रेंज563 किमी
रियर ड्राइव सेटअप पावर201 hp
15 मिनट चार्जिंग रेंज239 km

किफायती कीमत

किआ EV9 एक ग्राउंड ब्रेकिंग इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो की भारतीय मार्किट में आएगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक किआ ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है की किआ अपनी इस कार को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी।

यह भी देखिए: Toyota जल्द लांच करेगा 4 बिलकुल नई गाड़ियां, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment