हीरो की Xtreme 125R को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

हीरो Xtreme 125R

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल से लेके स्कूटर तक हर प्रकार के टू व्हीलर मार्किट में अपने व्हीकल को लांच करती है। भारत के अंदर इस कंपनी की लिगेसी तीन दशकों से भी पुरानी है। हीरो को भारत के अंदर रिलायबिलिटी और इनोवेशन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

हीरो की Xtreme 125R मोटरसाइकिल इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। Xtreme 125R एक शानदार एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप इस वक्त एक नई एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हीरो xtreme 125R एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो एक्सट्रीम 125R
Hero Xtreme 125R

हीरो Xtreme 125 में आपको हीरो की आकर्षक स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर स्टान्स और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की मॉडर्न और अर्बन राइडरो को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। इस बाइक में आपको लौ सलंग फुल LED हेडलैंप, शार्प लाइन और आकर्षक ग्राफ़िक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह बाइक में आपको शार्प और स्पोर्टी टेल लैंप भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

हीरो की Xtreme 125R एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 124.7 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 8250 rpm पे 11.4 Bhp की पावर और 6500 rpm पे 10.5 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है । इस बाइक में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह बाइक मत्र 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन124.7 cc BS6
पावर11.4 Bhp @ 8250 rpm
टॉर्क10.5 Nm @ 6500 rpm
ट्रांसमिशन सिस्टम5 स्पीड मैन्युअल
त्वरण0 से 60 kmph में 5.9 सेकंड
ABSसिंगल चैनल

किफायती कीमत

हीरो की Xtreme 125R न केवल एक मोटरसाइकिल है, बल्कि यह स्टाइल, परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के शानदार कॉम्बिनेशन का वो स्टेटमेंट है, जो की राइडिंग के अनुभव को एक अलग स्तर पे ली जाने का दवा करती है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउन पेमेंटलोन राशिब्याज दर (%)अवधि (माह)EMI
10,0001,00,0009.5363,238
20,00090,0009.5362,910
30,00080,0009.5362,582
40,00070,0009.5362,254
50,00060,0009.5361,926

Leave a Comment