Contents
अप्रिलिअ की नई Aprilia RS440 मोटरसाइकिल
सभी मोटरसाइकिल एंथोसाइस्ट के लिए यह नई बड़ी खबर ! भारत के मोटरसाइकिल मार्किट में अब जल्द ही एक नई सुपर बाइक लांच होने जा रही है। अप्रिलिअ जो की एक इतालियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, अब जल्द ही भारत में अपनी नई सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल Aprilia RS 440 को लांच करेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आकर्षक डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा। आइये जानते है की क्यों है aprilia RS 440 मोटरसाइकिल इतनी खास।
आकर्ष डिज़ाइन
Aprilia RS440 में आपको बहुत ही ज्यादा आकर्षित कर देने वाला डिज़ाइन देखने को मिलता है। यह स्टाइलिश मॉडर्न मोटरसाइकिल को बनाते वक्त अप्रिलिअ ने अपनी RS660 से प्रेरणा ली है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्प्लिट LED हेडलैंप देखने को मिलता है, जो न केवल इस मोटरसाइकिल को बढ़िया लुक देता है पर साथ ही इसमें विजिबिलिटी को भी बढ़ाता है। इसके अल्वा इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक, इस मोटरसाइकिल को एक पावरफुल लुक देता है। इसमें मिलने वाली लम्बी विंडस्क्रीन इसको और भी ज्यादा स्पोर्टी बना देती है। इसके अल्वा इसमें आपको क्लिप ऑन हैंडलबार, एग्रेसिव फायरिंग डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन देखने को मिल जाता है।
मॉडर्न फीचर्स
Aprilia RS440 मोटरसाइकिल सिर्फ अच्छे डिज़ाइन के साथ ही नहीं बल्कि मॉडर्न फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी के भी साथ आती है । इस मोटरसाइकिल में आपको हाई टेक TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की सीधे आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ दवारा कनेक्ट हो जाता है। इसके अल्वा इसमें आपको नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आप गाडी का ट्रैक्शन भी कण्ट्रोल कर सकते है। इसके अल्वा इसमें आपको क्विकशिफ्टर और अडजस्टेबले लीवर भी दिया गया है।
पावरफुल इंजन
अप्रिलिअ की मोटरसाइकिल शुरू से ही पूरी दुनिया में अपनी बढ़िया परफॉरमेंस के कारण जानी जाती है। aprilia RS440 में भी आपको अप्रिलिअ के तरफ से दमदार पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। यह एक 440 cc का पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन है, जो की लिक्विड कूल्ड और DOHC (डबल ओवरहेड कैमशाफ़्ट) सेटअप के साथ आता है। इस इंजन के कारण यह पावरफुल मोटरसाइकिल 48 bhp का पावर आउटपुट पैदा कर पाती है। इसके अल्वा इसमें आपको आरामदायक गियर शिफ्टिंग के लिए 6 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है।
कीमत और लांच तिथि
अप्रिलिअ के तरफ से आने वाली aprilia RS440 मोटरसाइकिल, दमदार पावर, आकर्ष डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स का एक शानदार ब्लेंड है। यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की एक बैलेंस्ड मोटरसाइकिल के रूप में देखने को मिलती है। इस मोटरसाइकिल के लांच की बात की जाये, तो यह aprilia RS 440 भारत में 7 सितम्बर 2023 को लांच कर दी जाएगी। इस मोटरसाइकिल की ऑफिसियल कीमत अभी तक सामने तो नहीं आई है, पर कुछ सूत्रो के अनुसार इस मोटरसाइकिल की शुरवाती कीमत ₹4.5 लाख रुपया (एक्स शोरूम) हो सकती है।
यह भी देखिए: नई Royal Enfield Bullet 350 मिलेगी नई कीमत व EMI प्लान के साथ