अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक

अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट

इलेक्ट्रिक टू की सेल्स में भारत के अंदर अभी बहुत बढ़ती गिरावट जून 2023 के महीने में देखने को मिली है, यह गिरावट फेम 2 सब्सिडी में बदलाव के कारण देखि गई थी। अब अगस्त के महीने में भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर फिरसे वापिस उठता हुआ दिखा दे रहा है, फेम 2 सब्सिडी को काम करने के बावजूद भी भारत में अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्किट अब फिरसे अपनी पुरानी तेज़ी पकड़ रहा है और प्रगति कर रहा है। अगस्त 2023 में सिर्फ भारत के अंदर 60,000 EVs बेचीं गई है, और यह भी तब जा सब्सिडी को 25% से कम किया गया है।

सब्सिडी में गिरावट

फेम 2 सब्सिडी में 40 % से 15 % तक काम की गिरावट करी गई है, इसके कारण भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम पे भी तुरंत ही एक नेगेटिव इम्पैक्ट देखने को मिला था। जहा सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत अचनाक से बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और उनकी सेल्स में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज करी जा रही थी। इस प्ररिस्थिथि का सामना करने के लिए कई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर ने अपनी नई किफायती गाड़ियों को भारत में लांच किया और कियो ने सस्ते EMI प्लान का विकल्प दिया। इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चररो की यह तारबकी ने अब फिरसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षति करना शुरू कर दिया है, जिस से की EV इंडस्ट्री में एक नई ताज़गी आई है और अगस्त की सेल्स रिपोर्ट बेहतर हुई है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स

ola इलेक्ट्रिक स्कूटर
ola इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट के अंदर ओला इलेक्ट्रिक कंपनी फिरसे मरकत लीडर के तौर पे सामने आई है, इस कंपनी ने अगस्त 2023 में कुल 18,621 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचीं है, और ऐसा करके इन्होने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट का 30% शेयर पा लिया है। इस सूचि में दूसरे नंबर पे आती है , TVS मोटर्स, यह कंपनी ने भारत में अगस्त की सेल्स रिपोर्ट के अंदर दूसरा साथ हासिल किया है। इन्होने इस अगस्त के महीने अपनी कुल 15,365 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचीं है, जिसके कारण इनके पास भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट का 25 % शेयर है।

अथेर एनर्जी ने भी इस बार बड़ी अच्छी बिक्री करी है, इस कंपनी ने इस अगस्त के महीने अपनी कुल 7,060 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचीं है और ऐसा करके इन्होने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट का 11 % शेयर पा लिया है। इस सूचि में चौथे स्थान पे बजाज चेतक का नाम आता है, बजाज ने अगस्त 2023 में कुल 6,534 यूनिट की बिक्री करी है। और इनके पास मार्किट का 10 % शेयर है। वही इस सूचि में आखरी नाम एम्पेयर व्हीकल्स का आता है, इन्होने इस अगस्त के महीने कुल 3,695 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचीं है, ऐसा करके इन्होने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर का 6% मार्किट शेयर पा लिया है।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेल्स

ultraviolette f77
ultraviolette f77

भारत में जहा इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सेल्स में बढ़िया परफॉरमेंस दिखाई है, वही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दवारा इस बार मिक्स परफॉरमेंस देखने को मिली है। जहा रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ने इस बार 512 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचीं है और ऐसा करके इन्होने 6% की मंथ ऑन मंथ ग्रोथ दिखाई है। टॉर्क मोटर्स ने इस बार अगस्त 2023 के महीने की सेल्स रिपोर्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जहा उन्होंने इस बार 90 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचीं है और ऐसा करके इन्होने 36% की ग्रोथ दिखाई है।

इस सूचि में तीसरा नाम ultraviolette ऑटोमोटिव का आया है, जहा इस कंपनी ने अगस्त में 27 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचीं है, ऐसा करके इन्होने इस बार अपनी सेल्स में 21% की गिरावट देखि है। हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इस बार अगस्त के महीने में मत्र 15 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचीं है, ऐसा करके इन्होने 36% की प्रगति दिखाई है। कबीरा मोबिलिटी LLP इस सूचि में आखरी स्थान पी आती है। इस कंपनी ने इस बार मत्र 7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचीं है, ऐसा करके इन्होने अपनी सेल्स में 22% की बड़ी गिरावट देखि है।

Leave a Comment