70km/h की स्पीड से भाग सकती है ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Herald legend इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज कल के इस बदलते एलेट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट के अंदर एक नया एलेक्ट्रसि स्कूटर आया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एफिसिएंट होने के साथ साथ कॉस्ट इफेक्टिव होने का भी दवा करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Herald legend Change इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Herald कंपनी दवारा बनाया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एक गेम चंगेर हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 6 महीने पहले लांच कर दिया था, परन्तु प्रचार की कमी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, मार्किट के अंदर कही गायब ही कर दिया। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना खास।

बढ़िया परफॉरमेंस

Herald legend Change इलेक्ट्रिक स्कूटर
Herald legend Change इलेक्ट्रिक स्कूटर

Herald legend Change इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस कंपनी की एक पावरफुल परफॉरमेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3000 watt की BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। इस पावरफुल मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 kmph की अपने टॉप स्पीड कुछ ही सेकंड में बड़े आराम से छू लेती है। इसके अल्वा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 8 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है।

Herald legend Change इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने 72V 32AH की बड़ी लिथियम आयन बैटरी दी है। इस बड़ी बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 100 Km तक की बढ़िया रेंज देदेती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो बैटरी कंपनी ने दी है वो रिमूवेबल है, यानी की आप इसे निकल के कही भी चार्जिंग के लिए ले जा सकते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 6 घंटो में 0 से 100% चार्ज हो जाती है।

पहलुविवरण
मोटर3000 W BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर
टॉप स्पीड70 kmph
0 से 40 kmph की रफ़्तार8 सेकंड
बैटरी72V 32AH की लिथियम आयन बैटरी
रेंज100 km
रिमूवेबल बैटरीहाँ
चार्जिंग टाइम6 घंटे

मॉडर्न फीचर्स

Herald कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ शानदार फीचर्स भी दिए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की रात में सफर को और भी ज्यादा आसान बना देती है। इसके अल्वा कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर का इस्तेमाल किया है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल जैसे अन्य जरुरी सुचांए देता है। इस गाडी में रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण जिसको कही भी चार्ज कारण और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

सेफ्टी फीचर्स

Herald legend Change इलेक्ट्रिक स्कूटर
Herald legend Change इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर Herald legend Change इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करी जाये तो, इसमें आपको एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसा फीचर देखने को मिल जाता है, जहा जब भी कोई बिना इजाज़त इलेक्ट्रिक स्कूटर को हिलने की कोशिश करता है, तो तब यह स्कूटर ज़ोर ज़ोर से आवाज़ निकलती है। इसके अल्वा इसमें आपको सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है, जहा एक बार बस स्कूटर को लॉक कर देने से, फ्रंट और रियर का पहिया और सीट लॉक हो जाती है। इसके अल्वा इसमें दोनों ही पहियों में आपको डिस्क ब्रेक और टुबलेस टायर देखने को मिल जाते है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली सेफ्टी और भी ज्यादा बड़ा देते है।

किफायती दाम और EMI

Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ आपको बढ़िया पावर या फीचर्स ला के नहीं देता, बल्कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहद ही किफायती दाम पे भी देखने को मिल जाता है। herald कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के हर घर तक पहुंचने के लिए इसकी कीमत को बहुत ही ज्यादा काम रखा है, जिस से की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी के बजट में बैठे और सभी इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनुभव ले सके। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Herald कंपनी ने भारत के अंदर मत्र ₹88,580 रुपए की कीमत पे लांच किया है। इसके अल्वा यह कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक बढ़िया EMI प्लान भी देती है, जहा ग्राहक मत्र ₹19,868 रुपए की डाउन पेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र ₹2,863 की दो साल की मासिक EMI पे खरीद सकते है।

पहलुविवरण
कीमत ₹88,580
डाउन पेमेंट₹19,868
मासिक EMI₹2,863
समय अवधि2 साल

यह भी देखिए: अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ

https://evtopspeed.com/best-selling-ev-in-august/

Leave a Comment