KTM RC 200 मोटरसाइकिल
अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की परफॉरमेंस, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल लेके आये, तो आपके लिए KTM RC 200 के बहुत ही ज्यादा बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। KTM भारत में एक लीडिंग स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पावरफुल व् स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है। KTM RC 200 एक सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल है, जिसमे की आपको नया डिज़ाइन, फीचर्स और इंजन देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन
नई 2023 की KTM RC 200 में आपको पहले से भी ज्यादा मातुरे और शार्प लुक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको नई LED हेडलैंप और LCD कंसोल देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको टर्न ब्लिंकर भी देखने को मिल जाते है, जो की अब फायरिंग पे माउंट किये गए है।
इस बाइक में आपको पहले से भी बड़ा 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जबकि पहले इस मोटरसाइकिल में आपको केवल 9.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता था। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल तीन आकर्षक रंगो में उपलब्ध है : डार्क गलवानो, मेटालिक सिल्वर और GP एडिशन।
दमदार इंजन
KTM RC 200 मोटरसाइकिल एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक है। इस मोटरसाइकिल में आपको OBD 2 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 200 cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो की इस मोटरसाइकिल में 25.8 PS की पीक पावर और 19.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।
यह इंजन अपनी स्मूथ पावर डिलीवरी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 35 Kmpl की शानदार माइलेज और 140 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक का कर्ब वजन भी मत्र 160 kg का है।
किफायती कीमत
भारत के अंदर KTM कंपनी की मोटरसाइकिल हमेशा से ही एक प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के तौर पे देखि जाती है। KTM की RC 200 भी भारत के अंदर एक प्रीमियम सेगमेंट में लांच करी गई है, इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.18 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा KTM ने भारत के अंदर अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।
डाउन पेमेंट | मासिक EMI |
---|---|
₹ 21,770 (10%) | ₹ 4,514 |
₹ 43,539 (20%) | ₹ 4,029 |
₹ 65,309 (30%) | ₹ 3,544 |
₹ 87,078 (40%) | ₹ 3,059 |
₹ 1,08,848 (50%) | ₹ 2,574 |
यह भी देखिए: नई Orxa Mantis बाइक हुई भारत में लांच, जानिए कीमत