90km/h टॉप स्पीड के साथ मिलेगी नई Joy Beast इलेक्ट्रिक बाइक

Joy e-बाइक बीस्ट

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का क्रेज भारत के अंदर बढ़ता ही जा रहा है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय और किफायती होती चली आरही है। इको फ्रेंडली चीज़ो के प्रति लोगो के इस बढ़ते प्रेम और ईंधन की बढ़ती कीमत के कारण आज सभी ग्राहक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तरफ पलायन कर रहे है। ऐसे में कई सारी कम्पनिया भारत के अंदर अपनी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच कर रह है। Joy E Bike बीस्ट भी इन्ही मोटरसाइकिल में से एक है, यह एक फेरोसियस E सुपरबाइक है, जो की दमदार परफॉरमेंस और इको फ्रेंडली राइड का अनुभव देने का दावा करती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Joy e बाइक बीस्ट
Joy e बाइक बीस्ट

Joy E बाइक बीस्ट में स्टननिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो की कावासाकी Z250 से प्रेरणा लेती है, जो की एक जानी मानी स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है। बीस्ट में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्लीक टेल सेक्शन, ड्यूल टोन कलर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट भी दी गई है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको Z1000 जैसी स्पोर्टी विंडस्क्रीन और स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन 115 Kg है।

दमदार परफॉरमेंस

Joy E बाइक बीस्ट एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 5000W DC ब्रुशलेस हब मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल मोटरसाइकिल इस इलेक्ट्रिक बाइक में 230 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावै इस मोटरसाइकिल में आपको 72V 7Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 9 घंटो में पूरा चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड और 110 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 150 kg की लोड कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

Joy e बाइक बीस्ट
Joy e बाइक बीस्ट

Joy e बाइक कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही किफायती और सस्ती टू व्हीलर को मैन्युफैक्चरर करती आरही है। इस कंपनी की बीस्ट मोटरसाइकिल भी एक किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,42,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको 3 साल या 30,000 km जो भी पहले आजाये उसकी वारंटी देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है: ग्रे और ग्रीन। इसके अलावा जॉय e बाइक ने इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिमासिक EMIकुल ब्याज
₹ 24,200₹ 2,17,800₹ 6,626₹ 13,736
₹ 48,400₹ 1,93,600₹ 5,888₹ 12,176
₹ 72,600₹ 1,69,400₹ 5,150₹ 10,600
₹ 96,800₹ 1,45,200₹ 4,412₹ 9,032
₹ 1,21,000₹ 1,21,000₹ 3,674₹ 7,464

यह भी देखिए: Yamaha MT 15 बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment