Harley-Davidson की सबसे सस्ती व पावरफुल बाइक मिलेगी अब बिलकुल आसान EMI प्लान पर

Harley-Davidson X440

हार्ले डैविडसन एक आइकोनिक अमेरिकन मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रेट्रो स्टील मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस मोटरसाइकिल कंपनी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर हार्ले ने अपनी मोटरसाइकिल को और भी ज्यादा सस्ता और किफायती बनाते हुए अपनी नई मोटरसाइकिल X440 को भारत में लांच कर दिया है। X440 एक सिंगल सिलिंडर क्रूजर मोटरसाइकिल है।

यह मोटरसाइकिल यंग एयर दिवेर्से ऑडियंस को कटर करने के लिए बनाई गई यही। X440 में आपको शानदार पावर, प्रजेंस और अगिलिटी देखने को मिल जाती है। अगर आप आपके लिए एक नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो हार्ले डैविडसन की X440 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

3 11
हार्ले डैविडसन X440

हार्ले डैविडसन X440 में आपको अनोखा और मिनिलियस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में रोडस्टर करैक्टर को दर्शाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड हार्ले डैविडसन की ब्रांडिंग के साथ आती है। इस बाइक में आपको सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट हैंडलबार और साइड स्लुंग एग्जॉस्ट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको रिलैक्स्ड राइडिंग पोजीशन भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

हार्ले की X440 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, की यह एक निबल, एजाइल और आरामदायक राइड दे पाए। इस मोटरसाइकिल में आपको 440 cc का सिंगल सिलिंडर आयल और एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 27 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को स्मूथ एयर रेस्पॉन्सिव शिफ्टिंग देता है। इस बाइक में आपको 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिलहार्ले X440
इंजन440 cc, सिंगल सिलिंडर, आयल और एयर कूल्ड
पावर27 bhp
टार्क38 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
फ्यूल टैंक13.5 लीटर
टॉप स्पीड140 kmph

किफायती कीमत

हार्ले डैविडसन X440 मोटरसाइकिल भारत के अंदर हार्ले की सबसे ज्यादा किफायती और सस्ती मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को हार्ले ने मार्किट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे उतरा है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,39,500 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,79,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 और जावा 42 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमतEMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
डेनिम₹ 2,39,500₹ 6,5571₹ 74,2131
विविड₹ 2,59,500₹ 7,1051₹ 79,6751
एस₹ 2,79,500₹ 7,6531₹ 84,1371

यह भी देखिए: सस्ती EMI कीमत में खरीदें यह सुपरफास्ट KTM बाइक, जानें डिटेल्स..

Leave a Comment