Contents
नई जनरेशन KTM Duke 390
आज कल के ज़माने में मोटरसाइकिल की दुनिया में आपको लगातार लाये गए बदलाव और इनोवेशन देखने को मिल जाते है। भारत की मोटरसाइकिल इंडस्ट्री बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रही है। भारत में आज कल बहुत सारी नई मोटरसाइकिल के लांच देखने को मिल जा रहे है। भारत की एक प्रसिद्ध मोटरसाइकिल कंपनी KTM ने अभी उनकी लोकप्रिय सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल KTM Duke 390 के नए जनरेशन मॉडल से परदा हटाया है। KTM के तरफ से आने वाली यह मोटरसाइकिल जल्द ही इसी साल भारत की सड़को पे देखने को मिलेंगी।
नया बल्की डिज़ाइन
नई जनरेशन KTM duke 390 अपने नए और आकर्षक डिज़ाइन के कारण अभी काफी ज्यादा चर्चा में है। इस नई KTM duke 390 के नए डिज़ाइन में आपको पुराण और सिग्नेचर शार्प स्टान्स देखने को मिल जाता है, पर साथ ही यहाँ मोटरसाइकिल अब पहले से भी ज्यादा चौड़ी और बल्की दिखाई देती है । इस गाडी में आपको एक नया और बड़ा पेट्रोल टैंक देखने को मिल जाता है , इसके अल्वा इसमें आपको नए डिज़ाइन वाली हेड लाइट, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस बाइक के रियर में आपको पूरा ही नया डिज़ाइन दिया गया है। यह नई KTM duke 390 भारत में कुछ नए कलर विकल्पों के साथ भी देखने को मिलेगी। इसके अल्वा इसके रियर व्यू मिरर और सीट में कुछ नए एलिमेंट जोड़े गए है जो की इस मोटरसाइकिल को नया व मॉडर्न लुक देते है।
नया फ्रेम
नई जनरेशन Duke 390 में आपको नया स्टील ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिल जाता है। यह फ्रेम इस मोटरसाइकिल में पहेली बार इस्तेमाल किया जायेगा, इससे पहले KTM में आपको स्टील ट्रेलिस के सुब फ्रेम देखने को मिलते है। यह नए फ्रेम पुअर दिए कास्ट एलुमिनियम यूनिट के मुकाबले ज्यादा मजबूत और हलके है। इन नए फ्रेम के अजाने से अब नई Duke 390 में आपको पहले से भी बढ़िया फ्यूल इकॉनमी और परफॉरमेंस देखने को मिलेगी।
बेहतर परफॉरमेंस
नई जनरेशन Duke 390 में आपको अब एक नया 398.7cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड LC4C इंजन देखने को मिलेगा। इस दमदार इंजन के कारण यह मोटरसाइकिल बड़े ही आराम से 44.86 bhp की पावर और 39 Nm का पीक टार्क पैदा कर पायेगी। अगर इस नए इंजन की KTM duke 390 में मिलने वाले पुराने इंजन से तुलना करी जाये, तो इस में आपको इंजन डिस्प्लेसमेंट के अंदर 25 cc की बड़वात देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस इंजन इंजन कारण कारण इस मोटरसाइकिल में 1.3 bhp की ज्यादा पावर और 2 Nm का ज्यादा टार्क देखने को मिल जाता है।
बढ़िया और बेहतर हार्डवेयर
नई जनरेशन Duke 390 में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया और एडवांस हार्डवेयर देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको पहले से भी ज्यादा हलके एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की KTM की RC रेंज वाली मोटरसाइकिल से लिए गए है। इसके अल्वा इसमें आपको नया और अपडेटेड फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। जिसमे की फ्रंट सस्पेंशन में आपको पांच स्टेप वाला रिबाउंड और कम्प्रेशन एडजस्टमेंट देखने को मिल जाता है। और उसके रियर में आपको WP अपैक्स सेपरेट पिस्टन ऑफ सेट मोनो शॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। पावरफुल राइडिंग के दौरान बढ़िया ब्रैकिंग के लिए कंपनी ने अपनी इस नई जनरेशन KTM Duke 390 में 320 mm का फोर पिस्टन कैलिपर का डिस्क बब्रके फ्रंट में और 240 mm का डिस्क ब्रेक रियर में दिया है।