भारत में जल्द ही लांच होगी यह 4 नई कॉम्पैक्ट सेडान और हैचबैक गाड़िया

भारत में जल्द लांच होंगी यह 4 गाड़िया

आज कल की दुनिया में जहा कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUVs सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वैसे में छोटी गाड़िया और कॉम्पैक्ट सेडान भी अलग अलग प्रकार के काफी सारे ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रही है। भारत में कुछ बड़े बड़े ऑटोमैनुफक्चरर जैसे मारुती सुजुकी, हुंडई और हौंडा, भारत में अपने बजट फ्रेंडली कॉम्पैक्ट सेडान और हैचबैक जैसे विकल्पों के कारण ही अभी तक राज करते आरहे है। आने वाले कुछ समय में हमे मारुती सुजुकी स्विफ्ट, मारुती सुजुकी dzire, हुंडई i20 और हौंडा अमेज़ जैसी गाड़ियों के बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे।

1. नेक्स्ट जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

नेक्स्ट जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट
नेक्स्ट जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी अब तैयार है भारत में अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को लांच करने के लिए। यह नई जनरेशन स्विफ्ट भारत में 2024 के पहले हाफ में लांच कर दी जाएगी, जहा यह अपना ग्लोबल डेब्यू भी करेगी। इस नई स्विफ्ट में आपको नया फ्रंट और रियर डिज़ाइन देखने को मिलेगा। आने वाली इस हैचबैक में आपको इस बार पुराने पिलर माउंटेड डोर हैंडल के जगह कोई नए स्टाइल के डोर हैंडल देखने को मिलेंगे। इसके अल्वा इस गाडी के इंटीरियर में भी इस बार मारुती सुजुकी दवारा बहुत बड़े बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस नई स्विफ्ट में इस बार एक नया पॉवरट्रेन का विक्लप भी देखने को मिल सकता है।

2. नेक्स्ट जनरेशन मारुती सुजुकी dizre

नेक्स्ट जनरेशन मारुती सुजुकी dizre
नेक्स्ट जनरेशन मारुती सुजुकी dizre

मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी तीसरी जनरेशन मारुती सुजुकी dzire को भारत में लांच करेगी। इस गाड़ी में आपको पुरानी स्विफ्ट से मिलती जुलती काफी सारी चीज़े देखने को मिलेंगी। इस गाडी में आपको एक नया स्पोर्ट इंजन दिया जायेगा। यह इंजन एक रोबस्ट 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। इस शानदार इंजन के बदौलत इस गाडी में आपको 35 से 40 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिलेगी। इसके अल्वा इस गाडी में आपको पहले से भी बढ़िया सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

3. नई जनरेशन हौंडा अमेज़

नई जनरेशन हौंडा अमेज़
नई जनरेशन हौंडा अमेज़

हौंडा कंपनी की अमेज़ भारतीय मार्किट में मारुती सुजुकी Dzire को कड़ी टक्कर देती है। इस गाडी में आपको बढ़िया फीचर्स व परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। हौंडा कंपनी अब जल्द ही इस गाडी का भी एक नया, न्यू जनरेशन अमेज़ मॉडल भारत में लांच करने वाली है । इस न्यू हौंडा अमेज़ में आपको एक दम ही नया एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिलेगा। यह डिज़ाइन हौंडा की प्रीमियम सेडान एकॉर्ड से प्रेरित होक बनाया गया है। इस गाडी में आपको अब पहले से भी बड़ी टच स्क्रीन डिसप्लाउ देखने को मिलेगी। इसके अल्वा इस गाडी में आपको 1.2L VTEC पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा।

4. हुंडई i20 फेसलिफ्ट

हुंडई i20 फेसलिफ्ट
हुंडई i20 फेसलिफ्ट

2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट अब तैयार है भारत में जल्द ही लांच के लिए। इस गाडी में आपको नया और रेफ्रेशेड फ्रंट व रियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इसके अल्वा इस गाडी में आपको नए एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है । इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रल इंजन और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इसके अल्वा ग्राहक इसमें मैन्युअल व आटोमेटिक ट्रांसमिशन में से कोई से भी ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है।

Leave a Comment