BYD E6 है 7 सीट वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाडी

BYD E6 इलेक्ट्रिक कार

भारत के अंदर भारतीय सरकार दवारा दिए जा रहे इन्सेन्टिव्स और पॉलिसीस के कारण अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीद पाना पहले से कई ज्यादा सरल होगया है। इसके अलावा एनवीरोमेन्टल और इकॉनमिक फायदों के कारण EVs भारतीय मार्किट में बहुत ही जलधि बहुत ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। यह कारण की अब आपको भारत के अंदर इलेक्ट्रिक हैचबैक, सेडान, SUV, स्कूटर, मोटरसाइकिल अन्य सब में इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन का इस्तेमाल देखने को मिल जा रहा है। अगर आप भी एक ऐसे ग्राहक है, जो की इलेक्ट्रिक गाडी की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए BYD की E6 एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स

BYD E6
BYD E6

भारत के अंदर हाल ही में आई नई E6 असल में एक आल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट MPV है, जो की बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ आई है। इस गाडी में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की एडवांस टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस की जलक देता है। BYD E6 में आपको फेस फ्रंट ग्रिल, LED डेटाइम रनिंग लाइट, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप, 17-inch के एलाय व्हील जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी के इंटीरियर में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस केबिन भी देखने को मिल जाता है, जो की लाठर की सीट और रोटेटेबल टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे कई अन्य फीचर्स के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD E6
BYD E6

BYD e6 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV है, इस गाडी के अंदर आपको सिंगल AC मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 95 hp की पावर और 180 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा यह पावरफुल मोटर इस गाडी को 130 Kmph की टॉप स्पीड भी देती है। इस MPV के अंदर आपको 71.7kWh की बड़ी लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बड़ी बैटरी के कारण इस कार में आपको 415 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक MPV मत्र 90 मिनट में 0 % से 100 % तक चार्ज हो जाती है ।

किफायती कीमत और EMI प्लान

BYD ने अपनी E6 को भारत के अंदर बेहद हे किफायती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹29.15 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी है। भारत के अंदर यह MPV मत्र एक ही वैरिएंट GL में आती है। इसके अलावा यह MPV भारत की पहेली इलेक्ट्रिक म्पव भी है। BYD ने अपनी इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। जिसके कारण इसको खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंट (रुपए)ऋण राशि (रुपए)EMI (रुपए)
5,16,30626,23,50056,389
10,00,00021,39,80645,978
15,00,00016,56,11235,567
20,00,00011,72,41825,156

यह भी देखिए: 35km/l माइलेज की साथ लांच होगी नई Maruti Swift Hybrid

Leave a Comment