Kia भारत में लांच करेगा ये 5 कमाल की नई गाड़ियां

Kia की नई आने वाली पांच शानदार गाड़िया

अब पुरे ही दुनिया की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मेशन की और बढ़ रही है। Kia मोटर्स ने भी अब भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट को लेके अपने अनोखे और महतवकांशी योजना को पूरी दुनिया के सामने रखा है। किआ एक जाना माना साउथ कोरियाई ऑटोमेकर ब्रांड है, जो की अपनी स्टाइलिश और परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जाना जाता है । अब यह कंपनी तैयार है अपनी नई गाड़ियों के लाइनअप को भारत में जल्द ही लांच करने के लिए। किआ की इन आने वाली गाड़ियों में आपको इनोवेशन, डिज़ाइन और सस्टेनएबिलिटी का एक अच्छा ब्लेंड देखने को मिलेगा। आइये जानते है की कोनसी है किआ की आने वाली पांच गाड़िया।

1. किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

Kia कंपनी ने भारतीय मार्किट में अपनी पहेली कार सॉनेट की मदद से एंट्री ली थी। यह कार भारत में बहुत ही कम समय में सबके बिच बहुत ज्यादा पसंद की जाने लगी। इस कार ने अपने डायनामिक डिज़ाइन, इम्प्रेससिवे फीचर्स और परफॉरमेंस के कारण भारतीय मार्किट में खुद के लिए जहा बना ली थी। एक समय में यह गाडी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूचि में भी शामिल हुई थी। किआ अब अपनी इस पॉपलुआर गाडी को जल्द ही एक फेसलिफ्ट वर्शन देने वाली है। कुछ सूत्रो के अनुसार इस फेसलिफ्ट का लांच अगले साल किया जा सकता है। इसके फेसलिफ्ट वर्शन में आपको किआ का वही इंजन और ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा जो की, अभी आरही किआ सॉनेट में आता है। हलाकि इस गाडी के फेसलिफ्ट में आपको अपडेटेड नया डिज़ाइन जरूर देखने को मिलेगा। इस गाडी में आपको नई किआ ग्रिल, स्टाइलिश हेडलैंप , रएवंप एक्सटेरियर, आकर्षित एलाय व्हील, अतियदि जैसे कई अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे।

2. नई जनरेशन किआ कार्निवाल

नई जनरेशन किआ कार्निवाल
नई जनरेशन किआ कार्निवाल

Kia ने भारत में आते ही कुछ ही समय में अपनी पहेली MPV गाडी, किआ कार्निवाल लांच करी थी। इस गाडी में आपको बेहतरीन लुक्सुरियस और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता था। भारत में अब इस गाडी की नई आने वाली चौथी जनरेशन को लांच किया जायेगा। यह गाडी भारत की सड़को पे आपको 2024 में देखने को मिल सकती है। नई किआ कार्निवाल अब अपने गराखको को एक आरामदायक और लुक्सुरिओउस अनुभव देने के लिए तैयार है। इस गाडी में आपको किआ की नई आइकोनिक टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की इसको और भी ज्यादा आकर्षित बनाएगी। इसके अल्वा इसमें आपको नए टेललैंप्स और हेडलाइट देखने को मिल जाती है।

3. किआ कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार

किआ कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार
किआ कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार

किआ ने अपने एलेक्ट्रिकफिकेशन के कमिटमेंट को पूरा करते हुए, भारतीय मार्किट में जल्द ही एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार को लांच करने का सोचा है। यह नई इलेक्ट्रिक कार अपना डेब्यू भारत में 2025 में करेगी। यह कार भारत में ही बनाई जाए और सस्टेनेबल ड्राइविंग के लिए कुछ नए स्टैंडर्ड्स खड़े करेगी। अभी इस गाडी के बारे में किआ कंपनी की और से ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है, परन्तु मार्किट में ऐसी खबर है की, किआ की यह कॉम्पैक्ट कार हुंडई की एक्सटेर से प्रेरित होक बनाई जा सकती है।

4. किआ EV9

किआ EV9
किआ EV9

Kia EV9, इस कंपनी की ग्लोबल फ्लैगशिप SUV है। यह गाडी अब जल्द ही भारतीय मार्किट में भी लांच करी जाएगी। इस डायनामिक SUV में आपको बोल्ड और कमांडिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी का भारत में लांच किआ कंपनी का एक बहुत ही बड़ा और महत्व कदम होगा, क्युकी भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में से एक है। Kia की EV9 में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। किआ की EV9 SUV भारतीय मार्किट में मौजूद सभी लक्ज़री SUVs को तकर देगी। इस गाडी में आपको 99.8 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की ड्यूल मोटर से जुडी होती है। यह गाडी 385 PS की पीक पावर भी पैदा कर पाती है।

5. किआ सेल्टोस EV

किआ सेल्टोस EV
किआ सेल्टोस EV

किआ मोटर्स उनकी सबसे ज्यादा पॉपलुआर गाडी, किआ सेल्टोस को इलेक्ट्रिक रूप देने वाली है। Kia की सेल्टोस गाडी पूरी ही दुनिया में अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और फीचर्स के कारण पसंद करी जाती है। इस गाडी के इलेक्ट्रिक वर्शन को लेके किआ कंपनी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया है, पर सभी कार एंथोसिएस्ट की उमीदे किआ सेल्टोस E को लेके बहुत ही ज्यादा है। इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्शन में Kia सेल्टोस का वही स्टाइल परफॉरमेंस और फीचर्स का सिग्नेचर ब्लेंड आपको फिरसे देखने को मिलेगा। ऐसा अनुमान लगया जा रहा है की किआ की यह गाड़ी हुंडई की आने वाली क्रेता EV वाला पावरट्रैन का इस्तेमाल करेगी।

Leave a Comment