Kia EV5 इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी किफायती कीमत पर लांच

Kia EV5 इलेक्ट्रिक SUV

इलेक्ट्रिक व्हीकल का रेवोलुशन अब अपने चरम सीमा पे है। अभी इस समय मार्किट में नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेके सभी लोग हमेशा उत्सुक रहते है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडस्ट्री बहुत ही तेज़ी से तैराकी कर रही है। ऐसे में किआ ऑटोमोटिव भी इस रेवोलुशन में अपना योगदान देने के लिए उनकी आने वाली EV5 इलेक्ट्रिक SUV को जल्द ही मार्किट में लांच करेगी। अभी इस गाडी के कुछ चित्र बाजार में लीक हुए है, जहा इन चित्रों को देख गाडी की डिटेल्स का अनुमान लगया जा सकता है। इस गाडी का ग्लोबल डेब्यू इसी महीने 25 अगस्त को रखा गया है।

नया डिज़ाइन

Kia EV5 इलेक्ट्रिक SUV
Kia EV5 इलेक्ट्रिक SUV

मार्किट में तेज़ी से फेल रहे किआ EV5 के चित्रों ने इस बात का अंदाज़ा पहले से ही देदिया है की गाडी कैसी होगी, और हम इस गाडी से क्या उम्मीद कर सकते है। किआ EV5 अपने कांसेप्ट वर्शन से प्रेरित होक बनगई गई है, जो की डिज़ाइन के मामले में फ्लैगशिप दर्जे की SUV दिखाई देती है। ऐसा इसलिए भी है क्युकी यह गाडी किआ की EV9 जो की इनकी हाई एन्ड कार है, उस से डिज़ाइन में काफी ज्यादा मिलती जुलती है दिखाई देती है। इस गाडी में लेअकेड चित्र अनुसार आपको, चार्जिंग पोर्ट्स, स्लीक फ्लश दूर हैंडल्स, नाए डिज़ाइन के हेडलैम्प्स और टेल लैम्प्स, जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको किआ की आइकोनिक टाइगर नोज डिज़ाइन पैटर्न में आपको इसका फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिलेगा। वही इस गाडी में आपको थोड़े से छोटे साइज के एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे।

डाइमेंशन्स और परफॉरमेंस

किआ की आने वाली EV5 SUV के डाइमेंशन्स की बात करी जाये, तो इस गाडी में आपको 4615 mm की लम्बाई देखने को मिल जाती है। वही अगर चौड़ाई की बात करे तो वो इस गाडी में 1875 mm की देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 1715 mm की हाइट भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में कंपनी ने स्पेसियस केबिन के लिए अच्छा बड़ा व्हीलबेस भी दिया है, जो की 2750 mm का है। वही अगर इस गाडी के कर्ब वजन की बात करी जाए तो वो 1870 किलोग्राम है।

किआ EV5 पावर और एफिशिएंसी के बिच का अच्छा संतुलन बना लेती है। यह गाडी एक सिंगल पावरफुल मोटर के साथ आती है। यह पावरफुल मोटर इस गाडी में 218 bhp की तगड़ी पावर और 310 Nm का शानदार पीक टार्क पैदा कर देती है। इसके अल्वा इस दमदार मोटर के कारण इस गाडी की टॉप स्पीड 185 kmph तक चली जाती है। Kia EV5 अपनी इन्ही सब डिटेल्स के कारण रोड पे पावरफुल परफॉरमेंस देने का वादा करती है।

बैटरी व रेंज

Kia EV5 इलेक्ट्रिक SUV
Kia EV5 इलेक्ट्रिक SUV

किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मोटर के अल्वा सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ होती है उसकी बैटरी। क्युकी एहि दोनों चीज़े मिलके तय करती है की की EV एक बार चार्ज होने पे कितना किलोमीटर चलेंगी। किआ EV5 को लेके मार्किट में यह अनुमान लगाया जा रहा है की, इस गाडी में आपको 82 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। इस बड़ी बैटरी के कारण किआ EV5 बड़ी ही आराम से 600 किलोमीटर की रेंज एक सिंगल चार्ज पे दे पायेगी। चिनेसे मार्किट वाले मॉडल के लिए किआ की EV5 में आपको BYD की LPF ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी ।

भारत में डेब्यू

जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है, दुनिया भर में सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट किआ की EV5 के लांच को लेके और भी ज्यादा उत्सुक होते चले जा रहे है। भारतीय ग्राहक तो इसी इंतज़ार में है की यह कार जलधि से भारत में लांच हो, और वे सब ग्राहक इस गाडी को खरीद पाए। जहा किआ की EV9 का भारतीय डेब्यू 2024 में होने जा रहा है, वही अभी इस गाडी के भारत में लांच को लेके कोई भी खबर नहीं आई है। हलाकि किआ की भारत में प्रजेंस और मार्किट को देख, इस गाडी की भारत में लांच होने की सम्भावना बहुत ज्यादा है।

Leave a Comment