Kia Sonet गाडी घर लाये मात्र ₹15,000 की EMI पर

Kia Sonet

किआ कंपनी के कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत में अपनी फीचर्स से भरी व स्टाइलिश गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। किआ कंपनी की Sonet कार इस वक्त भारत में मिलने वाली सबसे ज्यादा पॉपलुआर सब कॉम्पैक्ट SUV है। अगर आप आपके लिए एक ऐसी गाडी की तलाश कर रहे है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस, स्टाइल व फीचर्स का एक अच्छा कॉम्बिनेशन लेके आये, तो किआ Sonet आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है ।

पावरफुल परफॉरमेंस

Kia Sonet
Kia Sonet

किआ Sonet के पावर सब कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाडी के अंदर आपको तीन प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। जहा पे आपको इसके 1.2 लीटर वाले इंजन में 82 bhp की पावर और 115 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है, वही इसका 1.0 लीटर वाला टर्बो चार्ज इंजन इस गाडी में 117 bhp की पावर और 172 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में दिया गया 1.5 लीटर का डीजल इंजन, 99 Bhp की पावर और 240 Nm का टार्क पैदा करता है ।

किआ sonet में आपको पांच प्रकार के ट्रांसमिशन विक्लप देखने को मिल जाते है : 5 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड इंटेलीजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन, 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड आटोमेटिक टार्क कनवर्टर ट्रांसमिशन। इसके अलावा इस गाडी के 1.2 लीटर वाले नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से आपको 18.4 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है, वही 1.0 लीटर के टर्बो चार्ज इंजन से 18.3 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही अगर इसके डीजल इंजन की बात करे, तो वह आपको 24 Kmpl तक की माइलेज दी गई है।

मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन

Kia Sonet
Kia Sonet

किआ Sonet न केवल एक पावरफुल व एफ्फिसिएंट सब कॉम्पैक्ट SUV है, परन्तु इसमें आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी को आधुनिक व स्मार्ट बनाते है। इस गाडी में आपको LED हेडलैंप, LED DRLs, स्पोर्टी एलाय व्हील और LED टेल लैंप देकने को मिल जाते है। sonet में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है । इसके अलावा इस गाडी में आपको वेन्टीलेटेड सीट, एयर पूरिफिएर, बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सुन रूफ, करिसे कण्ट्रोल, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

किआ कंपनी भारत में अपनी गाड़ियों को शुरू से ही बड़े ही किफायती दाम पे लांच करती आरही है। इस गाडी के साथ भी किआ ने वही किया है, किआ कंपनी के तरफ से आने वाली सब कॉम्पैक्ट SUV किआ Sonet भारत में मत्र 6.89 लाख रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र 13.55 लाख रुपए तक जाती है। किआ ने अपनी इस कार को भारत के हर घर में पहुंचने के लिए, कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। इन नए EMI प्लान की मदद से अब कोई भी ग्राहक इस गाडी को सस्ती EMI पे खरीद सकते है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यऋण राशिडाउनपेमेंटEMI
HTE 1.2 पेट्रोल MTरु. 7.79 लाखरु. 6.86 लाखरु. 1.71 लाखरु. 15,000
HTK 1.2 पेट्रोल MTरु. 8.70 लाखरु. 7.66 लाखरु. 1.91 लाखरु. 16,800
HTK+ 1.2 पेट्रोल MTरु. 9.64 लाखरु. 8.48 लाखरु. 2.12 लाखरु. 18,600
HTK+ टर्बो iMTरु. 10.49 लाखरु. 9.23 लाखरु. 2.31 लाखरु. 20,200
HTX टर्बो iMTरु. 11.45 लाखरु. 10.08 लाखरु. 2.52 लाखरु. 22,100
HTX टर्बो DCTरु. 11.99 लाखरु. 10.55 लाखरु. 2.64 लाखरु. 23,100
GTX+ टर्बो iMTरु. 13 लाखरु. 4.4 लाखरु. 8.6 लाखरु. 25,000
GTX+ टर्बो DCTरु. 9 लाखरु. 5.2 लाखरु. 8.8 लाखरु. 25,200
X लाइन टर्बो DCTरु. 8.9 लाखरु. 2.2 लाखरु. 7 लाखरु. 26,700

यह भी देखिए: Toyota की ये गाडी मिलेगी केवल ₹9,990 की EMI पर

Leave a Comment