KIA की नई इलेक्ट्रिक कार में आपको मिलेगी 708Km की रेंज, जानिए घंसू कीमत

Kia की EV6

Kia एक साउथ कोरियन कार मेकर है जो हुंडई मोटर ग्रुप का एक हिस्सा है। 1944 से kia कार बना रहा है , और वो दुनिया के टॉप कार मनुफक्चरर्स में से एक है। Kia की पहचान उसकी क़्वालिटी , रिलायबिलिटी , और इनोवेशन के लिए है। मार्च 2021 में , Kia ने अपना पहला डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 लांच किया जो उनकी प्लान S स्ट्रेटेजी का एक हिस्सा है। उनका लक्ष्य है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मार्किट में लीडर बनना।

डिज़ाइन

EV6
EV6

EV6 का डिज़ाइन Hyundai Ioniq 5 के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पर आधारित है। उसका डिज़ाइन स्लीक और फ्यूचरिस्टिक है , जिसमे coupe-like रओफ्लिने , फ्लश -फिटिंग डोर हैंडल्स , और LED लाइट्स दिए गए है। EV6 पांच अलग रंगों में दिया गया है : स्नो वाइट पर्ल, रनवे रेड , औरोरा ब्लैक पर्ल , यॉट ब्लू , और मूनस्के। EV6 का इंटीरियर भी स्पेसियस और प्रीमियम है , जिसमे कर्वेड टचस्क्रीन , टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील , और टिकाऊ मैटेरियल्स हैं।

फीचर्स

EV6 में 10 से ज़्यादा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) हैं , जैसे अडाप्टिव क्रुइसे कण्ट्रोल , लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन , फॉरवर्ड कलिसिओं अवोइडेन्स , और रियर क्रोस ट्रैफिक अलर्ट। EV6 में Kia कनेक्ट सिस्टम भी दिया गया है , जो 60+ फीचर्स देता है , जैसे रिमोट कण्ट्रोल , नेविगेशन , डायग्नोस्टिक्स , और एंटरटेनमेंट। EV6 में व्हीकल -टू-लोड (V2L) फंक्शन भी दिया गया है , जो 3.6 kW पावर सप्लाई कर सकता है और कई डिवाइस को चलाने या दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने में मदत करता है।

परफॉरमेंस

EV6
EV6

EV6 को 77.4 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है , जो एक सिंगल चार्ज पर 708 km का रेंज देता है। EV6 के दो वैरिएंट्स हैं : एक रियर -व्हील ड्राइव (RWD) वर्शन और एक आल -व्हील ड्राइव (AWD) वर्शन। RWD वर्शन 223 bhp और 350 Nm टार्क देता है , जबकि AWD वर्शन 320.5 bhp और 605 Nm टार्क देता है। EV6 अल्ट्रा -फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है , जो बैटरी को 0 से 80% तक 18 मिनट्स में चार्ज कर सकता है। EV6 में तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं : एको, नार्मल , और स्पोर्ट , जो अलग -अलग ड्राइविंग परेफरेंस के लिए हैं।

पैरामीटरRWD वर्शनAWD वर्शन
पावर (bhp)223320.5
टार्क (Nm)350605
रेंज (km)*498708
चार्जिंग समय**0 से 80% तक 18 मिनट्स0 से 80% तक 18 मिनट्स
ड्राइव मोड्सएको, नार्मल, स्पोर्टएको, नार्मल, स्पोर्ट

कीमत

EV6 की कीमत इंडिया में ₹ 60.95 लाख से ₹ 65.95 लाख तक है। ये SUV दूसरे इलेक्ट्रिक SUVs, जैसे MG ZS EV, Hyundai Kona Electric, और Tata Nexon EV, के साथ कम्पटीशन में है । EV6 इंडियन मार्किट में बहुत डिमांड होने की उम्मीद में है क्यूंकि इसमें स्टाइल , परफॉरमेंस , और टेक्नोलॉजी का सॉलिड पैकेज दिया गया है।

यह भी देखिए: 500Km रेंज के साथ Kia लांच करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, Nexon EV को देगी कड़ी टक्कर

Leave a Comment