भारत में जल्द लांच होगी KIA EV5 गाडी, जानिए लांच डेट व कीमत

KIA EV5

किआ मोटर्स दुनिया भर में एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के चलते सभी ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। किआ कंपनी भारत के अंदर इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक कार के काम कर रही है, इस इलेक्ट्रिक कार का नाम किआ EV5 है। इस कार को किआ मोटर जल्द ही भारतीय इलेक्ट्रिक कार के लाइनअप में जोड़ेगी।

किआ EV5 एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है, जो की बोल्ड और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको स्पेसियस और फ्यूचरिस्टिक केबिन देखने को मिल जाता है। यह कार असल में वो पहेली इल्क्ट्रिक कार होगी, जिसे की भारत के चीन से इम्पोर्ट किया जायेगा। इस कार को dongfeng Yueda के साथ जॉइंट वेंचर में बनाया जायेगा। आइये जानते है की क्यों है किआ EV5 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ EV5
किआ EV5

किआ EV5 असल में E GMP प्लेटफार्म पे बनाई गई एक इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको एक अनोखा डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। इस कार के एक्सटेरियर को ” ऑन द मूव ” नाम के कांसेप्ट से प्रेरित होक बनाया गया है। इस कार में आपको डायनामिक और अडवेंचरउस स्पिरिट की झलक देखने को मिल जाती है। इस कार के फ्रंट में आपको स्लिम LED हेडलाइट स्ट्रिप देखने को मिल जाती है, जो की किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल से जुडी हुई है। इस कार में आपको बड़े एयर इन्टेक भी दिए गए है , जो की स्लीक और फ्यूचरिस्टिक लुक देते है।

परफॉरमेंस

किआ EV5
किआ EV5

किआ EV5 में आपको तीन अलग अलग प्रकार के पॉवरट्रेन विकल्प देखने को मिलने वाले है। इस कार के स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको 64 KWH की बैटरी पैक और सिंगल मोटर सेटअप देखने को मिल जायेगा। यह सेटअप इस कार को 218 PS की पावर और 350 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है। इस कार में आपको 530 km की रेंज देखने को मिल जाएगी और यह कार मत्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर लेगी। वही इस कार के लॉन्ग रेंज वैरिएंट में आपको 77.4 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस वैरिएंट में भी आपको सिंगल मोटर दी गई है। जो की 243 PS की पावर और 350 NM का पीक टार्क पैदा करती है। इस वैरिएंट में आपको 660 km की रेंज देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 7.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

इस कार के लॉन्ग रेंज AWD वैरिएंट में आपको 77.4 kwh की बैटरी दी गई है, और यह कार ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आती है। इस कार में आपको 326 PS की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह कार मत्र 5.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको 580 Km की रेंज दी गई है।

पैरामीटरकिआ EV5 – स्टैण्डर्ड वैरिएंटकिआ EV5 – लॉन्ग रेंज वैरिएंटकिआ EV5 – लॉन्ग रेंज AWD वैरिएंट
पॉवरट्रेन विकल्प64 KWH बैटरी, सिंगल मोटर77.4 KWH बैटरी, सिंगल मोटर77.4 KWH बैटरी, ड्यूल मोटर
पावर218 PS243 PS326 PS
टार्क350 Nm350 Nm605 Nm
रेंज530 km660 km580 km
0 से 100 Kmph की रफ़्तार7.9 सेकंड7.4 सेकंड5.4 सेकंड

किफायती कीमत

किआ मोटर की Kia EV5 अभी हाल फ़िलहाल भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। इस कार को किआ मोटर जल्द ही भारत के अंदर लांच करने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है की यह कार भारत के अंदर 2024 में देखने को मिलने वाली है। इस कार की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया गया है, की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र 30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। भारत के अंदर यह कार हुंडई Ioniq 5, MG ZS EV और टाटा नेक्सॉन EV जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Mahindra Thar को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment