200km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹3,000 की EMI पर

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता भारत के भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ती जा रही है। भारत के अंदर सरकार भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी पे सब्सिडी और इन्सेन्टिव्स दे रही है। भारत के अंदर ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इस वक्त काफी सारी स्कूटरे उपलब्ध है। इन्ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है एनिग्मा अम्बेर N8 है। एनिग्मा अम्बेर N8, एनिग्मा कंपनी के तरफ से आने वाली लेटेस्ट इलेक्टिक स्कूटर है।

एनिग्मा एक पुणे में शुरू करी गई, इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। इस कंपनी को 2019 में शुरू किया गया था। यह कंपनी भारत के अंदर इको फ़िरेन्डली और इनोवेटिव मोबिलिटी सलूशन बनाने में मदद करती है। अम्बेर N8 इस कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को इस कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले जुलाई 2023 में भारत के अंदर लांच किया था। इस स्कूटर में आपको कामल की परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

एनिग्मा अम्बेर N8
एनिग्मा अम्बेर N8

एनिग्मा अम्बेर N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो की सड़क पे चलते वक्त सभी का ध्यान अपनी ओर कीचता है। इस स्कूटर में आपको ग्रे रंग की स्कीम पे ब्लैक एक्सेंट की ग्लॉसी फिनिश दी गई है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और विंडस्क्रीन दी गई है। इस स्कूटर के रियर में आपको LED टेल लाइट, पिलिन ग्रैब रेल और स्पेसियस स्टोरेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

एनिग्मा अम्बेर N8
एनिग्मा अम्बेर N8

एनिग्मा अम्बेर N8 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपो 1500 वाट की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 120 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस स्कूटर में आपको लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 3.78 Kwh की कैपेसिटी के साथ आती है। इस स्कूटर में को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर के अंदर आपको 60 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही अगर इस स्कूटर की रेंज की बात करे, तो इसमें आपको 200 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड दिए गए है : इको, सिटी और स्पोर्ट।

पैरामीटरएनिग्मा अम्बेर N8
मोटर1500 वाट BLDC हब
पीक टार्क120 Nm
बैटरी क्षमता3.78 Kwh
रेंज200 km
चार्जिंग समय4-5 घंटे

किफायती कीमत

एनिग्मा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी टू व्हीलर गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। एनिग्मा अम्बेर N8 फ्लैगशिप लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी एनिग्मा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,05,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर के लिए एनिग्मा कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI plan भी निकाले है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
74 वी, 30 एए₹ 95,000₹ 2,864₹ 9,500
60 वी, 36 एए₹ 1,05,000₹ 3,173₹ 10,500

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होगी KIA EV5 गाडी, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment