Mahindra Thar को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

महिंद्रा थार SUV

अगर आप आपके लिए एक रुग्गड़ और अडवेंचरस SUV की तलाश कर रहे है, जिसको की आप कही भी ले जा सके या ऑफ रोअडिंग कर सके तो, आपके लिए महिंद्रा की थार एक बहुत ही बढ़िया SUV हो सकती है। महिंद्रा थार एक आइकोनिक कार है, जो की समय के साथ विकसित होक एक सरल और ओल्ड ऑफ रोडेर से अब एक वर्सटाइल और मॉडर्न SUV बन चुकी है। इस कार में आपको कम्फर्ट, परफॉरमेंस और स्टाइल तीनो की ही कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।

आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा थार
महिंद्रा थार

थार में के डिज़ाइन में आपको क्लासिक और मॉडर्न एलिमेंट का ब्लेंड देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को स्ट्रांग रोड प्रजेंस और करिज्मा देता है। इस कार में आपको रुग्गड़ और मस्कुलर एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है, जहा पे इसमें आपको हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और शार्ट व्हील बेस दिया गया है। यह कार चौड़े ट्रैक के साथ आती है। इस कार में आपको चार सीटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाता है, जहा पे इसमें आपको फ्रंट फेसिंग रियर सीट दी गई है। यह कार दो प्रकार की बॉडी के साथ आती है : हार्ड टॉप और कनवर्टिबल टॉप। इसके अलावा इस कार में आपको रेड, ब्लैक, वाइट, सिल्वर और अक्वामरीन रंगो का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर्स

महिंद्रा थार
महिंद्रा थार

महिंद्रा थार में आपको सेफ्टी और दूरबिलिटी बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर, रोल केज और हार्ड टॉप रूफ दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स, जैसे ड्यूल एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD), हिल होल्ड कण्ट्रोल, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। थार में आपको हाई वाटर वेडिंग कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा थार में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको पावरफुल और स्मूथ राइड दी गई है। इस कार के अंदर आपको दो प्रकार के इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है : 2 लीटर mstallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन। इस गाडी में दिया गया 2 लीटर का इंजन, इस गाड़ी में 150 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही 2.2 लीटर वाला इंजन इस कार में 130 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिल जाते है : 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक टार्क कनवर्टर। इस कार में आपको दो प्रकार के ड्राइव विक्लप भी दिए गए है : रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव।

पैरामीटरमहिंद्रा थार
इंजन2 लीटर mStallion पेट्रोल, 2.2 लीटर mHawk डीजल
पेट्रोल इंजन पावर150 bhp
पेट्रोल इंजन टार्क320 Nm
डीजल इंजन पावर130 bhp
डीजल इंजन टार्क300 Nm
ट्रांसमिशन विकल्प6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड आटोमेटिक टार्क कनवर्टर
ड्राइव विकल्परियर व्हील ड्राइव, फोर व्हील ड्राइव

किफायती कीमत

महिंद्रा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सारी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे उतरती आरही है। महिंद्रा की थार एक आइकोनिक SUV है, और इस कार को महिंद्रा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे उतरा है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.98 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की टॉप मॉडल के लिए मत्र ₹16.94 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके कारण इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
AX (O) हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी₹ 10.98 लाख₹ 26,257₹ 1.38 लाख
LX हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी₹ 12.48 लाख₹ 29,602₹ 1.56 लाख
LX हार्ड टॉप पेट्रोल एटी आरडब्ल्यूडी₹ 13.77 लाख₹ 31,878₹ 1.67 लाख
AX (O) कनवर्टिबल टॉप पेट्रोल एमटी 4डब्ल्यूडी₹ 14.04 लाख₹ 32,211₹ 1.70 लाख
AX (O) कनवर्टिबल टॉप डीजल एमटी 4डब्ल्यूडी₹ 14.60 लाख₹ 33,317₹ 1.76 लाख
AX (O) हार्ड टॉप डीजल एमटी 4डब्ल्यूडी₹ 14.65 लाख₹ 33,411₹ 1.77 लाख
LX हार्ड टॉप पेट्रोल एमटी 4डब्ल्यूडी₹ 14.73 लाख₹ 33,579₹ 1.78 लाख
LX कनवर्टिबल टॉप डीजल एमटी 4डब्ल्यूडी₹ 15.42 लाख₹ 34,999₹ 1.86 लाख
LX हार्ड टॉप डीजल एमटी 4डब्ल्यूडी₹ 15.51 लाख₹ 35,167₹ 1.87 लाख
LX कनवर्टिबल टॉप पेट्रोल एटी 4डब्ल्यूडी₹ 16.18 लाख₹ 36,589₹ 1.95 लाख
LX हार्ड टॉप पेट्रोल एटी 4डब्ल्यूडी₹ 16.27 लाख₹ 36,757₹ 1.96 लाख
LX कनवर्टिबल टॉप डीजल एटी 4डब्ल्यूडी₹ 16.85 लाख₹ 37,863₹ 2.03 लाख
LX हार्ड टॉप डीजल एटी 4डब्ल्यूडी₹ 16.94 लाख₹ 38,031₹ 2.04 लाख

यह भी देखिए: Hyundai अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ioniq 6 करेगा जल्द भारत में लांच

Leave a Comment