Kawasaki Eliminator 450 होगी किफायती कीमत पर लांच, जानिए लांच डेट

कावासाकी एलिमिनेटर 450

कावासाकी एक जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में इनकी हाई परफॉरमेंस प्रीमियम मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। हलाकि इस जापानीज ब्रांड का क्रूजर मोटरसाइकिल में भी बहुत पुराना इतिहास रहा है। एलिमिनेटर नाम कावासाकी दवारा पहेली बार 2001 में इस्तेमाल किया गया था। जब इस कंपनी ने बजाज के साथ पार्टनरशिप करके एक 175 cc की क्रूजर मोटरसाइकिल भारत के अंदर लांच करी थी। एलिमिनेटर को फिर बाद में बजाज दवारा रिब्रांड करके एवेंजर नाम से भारत के अंदर बेचा गया था।

बजाज एवेंजर आज भी भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय क्रूजर मोटरसाइकिल है। कावासाकी अब जल्द ही एलिमिनेटर नाम को वापिस लाने का सोच रही है, पर इस बार पहले से भी ज्यादा बड़ी और बेथर बाइक के रूप में। एलिमिनेटर 450 एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल होगी, इस बाइक को कावासाकी ने भारत के अंदर ऑटो एक्सपो 2023 जो की गोवा में हुआ था वह शोकेस भी किया है। आइये जानते है की क्यों होगी कावासाकी की एलिमिनेटर इतनी ख़ास मोटरसाइकिल।

आकर्षक डिज़ाइन

1 53
कावासाकी एलिमिनेटर 450

कावासाकी एलिमिनेटर 450 एक क्लासिक क्रूजर डिज़ाइन के साथ आएगी। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग सीट, लॉन्ग फ्यूल टैंक, स्वेप्ट बैक हैंडलबार और गोल हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न टॉचेस जैसे LED लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : काली और हरी। इस मोटरसाइकिल में आपको आरामदायक राइडिंग पोस्चर और फॉरवर्ड सेट फुटपेग देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको 710 mm की सीट हाइट दी जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

2 52

एलिमिनेटर 450 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 451cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन असल में निंजा 400 से लिया गया है। इस इंजन को इस तरह से टियूं किया गया है की ये अब पहले से भी ज्यादा पावर और टार्क पैदा करता है। यह इंजन इस बाइक में 9000 rpm पे 49 bhp की पावर और 6000 rpm पे 42.6 Nm की पीक पावर पैदा करता है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को स्मूथ और प्रेसीसे शिफ्ट देता है।

पैरामीटरविवरण
बाइकएलिमिनेटर 450
इंजन451cc पैरेलल ट्विन
पावर49 bhp @ 9000 rpm
पीक टार्क42.6 Nm @ 6000 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड

क्या होगी कीमत

एलिमिनेटर 450 अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं की गई है। इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर जल्द ही कावासाकी दवारा लांच किया जायेगा। ऐसा माना जा रहा है की, इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.6 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर CKD या CBU यूनिट के तौर पे इम्पोर्ट किया जायेगा। ऐसा माना जा रहा है की यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर जल्द ही फेब्रुअरी या मार्च 2024 तक लांच कर दी जाएगी।

यह भी देखिये: 5 नई गाड़ियां होंगी जल्द भारत में लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment