5 नई गाड़ियां होंगी जल्द भारत में लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

2024 में लांच होने वाली 5 गाड़िया

भारत के अंदर भले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से ऊपर बढ़ रहा है, परन्तु आज भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज और चार्जिंग समस्य के चलते कई सारे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को छोड़ ICE इंजन वाली कन्वेंशनल गाड़ियों को ही खरीद रहे है। अगर आप भी आपके लिए एक नई कार की तलाश कर रहे है, जो की बजट सेगमेंट की हो और साथ ही बढ़िया फीचर्स व् परफॉरमेंस लेके आये। अगर हा तो आपके लिए 2024 में जल्द ही लांच होने वाली यह कुछ नई गाड़िया एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की कोनसी है वो गाड़िया जो की भारत के अंदर जल्द ही 2024 में होंगी लांच।

1. किआ सॉनेट 2024

किआ सॉनेट 2024
किआ सॉनेट 2024

किआ सॉनेट एक जानी मानी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारत के अंदर अपने डिज़ाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। किआ मोटर अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी इस गाड़ी का एक फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने वाली है। इस नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में आपको नई फ्रंट ग्रिल, बम्पर, हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे। इस कार के इंटीरियर में आपको पहले से भी ज्यादा बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी। यह कार तीन इंजन विकल्प में भारत के अंदर लाइ जाएगी : 1 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन। ऐसा कहा जा रहा है की यह कार भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए की कीमत पे लांच हो सकती है।

2. नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट

नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट
नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी स्विफ्ट एक बेस्ट सेल्लिंग हैचबैक कार है, जो की भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। इस कार की सफलता को देख मारुती सुजुकी अब भारत में इस गाडी के नए जनरेशन मॉडल को जल्द ही 2024 तक लांच करेंगे। इस नई स्विफ्ट में आपको पहले से भी ज्यादा स्पोर्टियस और स्लीकर डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र 6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

3. नई मारुती सुजुकी dzire 2024

नई मारुती सुजुकी dzire 2024
नई मारुती सुजुकी dzire 2024

मारुती सुजुकी Dzire एक जानी मनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस कार का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल जल्द ही भारत के अंदर 2024 में लांच होने वाला है। इस कार में आपको वाली प्लेटफार्म और डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की नई जनरेशन स्विफ्ट में दिया जायेगा। इस कार में आपको बड़ा व्हीलबेस और ज्यादा बूट स्पेस देखने को मिल जाएगी। इस कार को भारत के अंदर 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.3 लीटर के डीजल इंजन वैरिएंट में निकला जायेगा। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

4. टाटा Altroz फेसलिफ्ट 2024

टाटा Altroz फेसलिफ्ट 2024
टाटा Altroz फेसलिफ्ट 2024

टाटा Altroz एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार में आपको स्पेसियस और कम्फर्टेबले केबिन व् स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल टाटा मोटर्स जल्द ही 2024 में भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस नए मॉडल में आपको नई फ्रंट ग्रिल, बम्पर, हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ भी देखने को मिल जाएगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

5. निसान मैगनाईट फेसलिफ्ट 2024

निसान मैगनाईट फेसलिफ्ट 2024
निसान मैगनाईट फेसलिफ्ट 2024

निसान मैगनाईट एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की अपनी कॉम्पिटिटिव कीमत, स्पेसियस व् फीचर रिच केबिन और पेप्पी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। निसान अब जल्द ही भारत के अंदर निसान मैगनाईट फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में 2024 के अंदर लांच करेगी। इस कार के अंदर आपको कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाएगा। ऐसा माना जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिये: नई Tata Altroz Racer जल्द होगी लांच, जानिए कीमत व डिटेल

Leave a Comment