भारत में लांच हुई नई 2023 Jeep Compass SUV, जानिए कीमत व फीचर्स

2023 Jeep Compass SUV

अगर आप भी आपके लिए एक नई SUV ढूंढ रहे है, जो की बढ़िया पफोर्मन्स, प्रीमियम ब्रांड और मॉडर्न फीचर्स के साथ आये, तो ऐसे में जीप कंपनी की हाल ही में लांच हुई नई SUV आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। जीप इंडिया ने अभी हाल ही में अपनी नई 2023 Compass गाडी को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर लांच कर दिया है। अब यह गाडी पहले से भी ज्यादा आकर्षित और किफायती बनके भारतीय मार्किट में उत्तरी है।

मॉडर्न फीचर्स

2023 Jeep Compass
2023 Jeep Compass

इस नई 2023 जीप Compass में आपको नए और पहले से भी ज्यादा बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको 10.1 इंच की नेक्स्ट जनरेशन यूकनेक्ट 5 डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की पुरानी जीप से 5 गुना ज्यादा तेज़ है। इसके अलावा इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको TFT गेज क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है । इस गाडी के अंदर आपको पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पेड, जैसे कई सरे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

जीप कंपनी की इस नई 2023 की Compass गाडी के अंदर आपको 2 लीटर का पावरफुल डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो चार्ज इनलाइन चार सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 170 hp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या 9 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाट है। यह SUV अपने सेगमेंट की पहेली ऐसी SUV है, जिसमे की आपको 9 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है ।

सेफ्टी फीचर्स

2023 Jeep Compass
2023 Jeep Compass

जीप कंपनी ने अपनी 2023 की compass SUV के अंदर ग्राहकों की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है। इस गाडी के अंदर आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको चार चैनल वाला एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), चार चैनल वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), एडवांस ब्रेक अस्सिट, हिल स्टार्ट असिस्ट और आल स्पीड ट्रैक्शन कण्ट्रोल, जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

जीप कंपनी की यह SUV भारत के अंदर एक बेहद ही किफायती कीमत पे लांच करी गई है। इस नई 2023 की जीप compass SUV की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹20.49 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹23.99 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा जीप कंपनी ने अपनी इस नई गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस SUV को खरीदना अब पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारएक्स-शोरूम मूल्य (₹)ऋण राशि (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
2.0 स्पोर्ट₹21,73,000₹19,55,700₹2,17,300₹42,036
2.0 लिमिटेड ₹25,99,000₹23,39,100₹2,59,900₹50,276
2.0 मॉडल एस ₹28,22,000₹25,39,800₹2,82,200₹54,590
2.0 लिमिटेड 4×4 AT₹29,99,000₹26,99,100₹2,99,900₹57,724
2.0 मॉडल एस 4×4 AT₹32,07,000₹28,86,300₹3,20,700₹62,038

यह भी देखिए: Hyundai Creta Facelift SUV जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कुछ खास बाते

Leave a Comment