मात्र ₹5,500 रुपए की EMI पर मिलेगी Jawa Perak बाइक

जावा परक

अगर आप आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की क्लासिक स्टाइल, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और किफायती कीमत के साथ आये। तो आपके लिए जावा परक एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। परक एक फैक्ट्री कस्टम बब्बर है, जिसको की भारत के अंदर 2020 में जावा मोटरसाइकिल दवारा लांच किया गया था। जावा ब्रांड का इतिहास बहुत ही सुनहरा रहा है और साथ ही इस ब्रांड के पास एक लॉयल फैन बेस भी है। आइये जानते है की क्यों जावा परक है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

जावा परक
जावा परक

एक फैक्ट्री कस्टम बब्बर होते हुए, इस बाइक में आपको गॉर्जियस डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको टिपिकल लौ स्लुंग प्रोफाइल देखने को मिल जाती है, जो की एक लम्बे व्हील बेस के साथ आती है। इस कार में आपको ब्लैक आउट थीम देखने को मिल जाती है, जो की मैट ब्लैक ग्रे पैन जॉब के साथ आती है। इस बाइक में आपको कल रंग के थीम के मैकेनिकल पार्ट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको गोल्ड पिनस्ट्रीपिंग फ्यूल टैंक, साइड पैनल और फेंडर पे देखने को मिल जाती है।

जावा परक में आपको डिस्टिंक्टिव और ऑय काट्चिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को सभी अन्य मोटरसाइकिल से अलग दिखता है। इस बाइक में आपको रेट्रो प्रेरित लुक देखने को मिल जाता है, जो की ओरिजिनल परक बाइक की याद दिलाता है, जिसको की 1946 में पहेली बार लांच किया गया था। नई जावा परक में आपको गोल हेडलैंप क्रोम के बेज़ेल के साथ देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको टेअरड्राप आकर का फ्यूल टैंक, सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चोप्पड़ ऑफ रियर फेंडर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

जावा परक एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 334 cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस बाइक में 6000 rpm पे 30.2 bhp की पावर और 5000 rpm पे 32.74 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और प्रेसीसे शिफ्ट के साथ अत है। इस बाइक में आपको डबल क्रैडल फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की स्टेबल और एजाइल राइड देता है। इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन रियर में देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड और 30 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन334 cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर/टार्क30.2 bhp, 32.74 Nm
गियरबॉक्सछे स्पीड, स्मूथ और प्रेसीसे शिफ्ट
सस्पेंशनडबल क्रैडल फ्रेम, फ्रंट – टेलीस्कोपिक, रियर – मोनो शॉक
टॉप स्पीड140 kmph
माइलेज30 kmpl

किफायती कीमत

जावा परक
जावा परक

जावा भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। जावा ने अपनी परक को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,15,546 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जावा ने भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान लांच किये है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

डाउनपेमेंटऋण राशिब्याज दरकार्यक्षेत्रEMI
₹ 20,000₹ 1,91,86810%36 महीने₹ 6,153
₹ 25,000₹ 1,86,86810%36 महीने₹ 5,994
₹ 30,000₹ 1,81,86810%36 महीने₹ 5,835
₹ 35,000₹ 1,76,86810%36 महीने₹ 5,676
₹ 40,000₹ 1,71,86810%36 महीने₹ 5,517

यह भी देखिए: Tata Motor जल्द लांच करेगा सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment