Jawa 42 Bobber बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

जावा 42 बब्बर मोटरसाइकिल

अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तालश कर रहे है, जो की बब्बर मोटरसाइकिल के क्लासिक चार्म और मॉडर्न टेक्नोलॉजी व् दमदार परफॉरमेंस के साथ आये, तो आपके लिए जावा 42 बब्बर एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। यह बाइक असल में जावा 42 का ही एक नया वैरिएंट है। इस मोटरसाइकिल को जावा ने 2018 में लांच किया था। इस मोटरसाइकिल में आपको स्टाइल परफॉरमेंस और स्टाइल का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

जावा 42 बब्बर
जावा 42 बब्बर

जावा 42 बब्बर एक आकर्षक डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको रेट्रो प्रेरित डिज़ाइन और आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल LED हेडलाइट, टेअरड्राप आकर का फ्यूल टैंक, स्लैश कट एग्जॉस्ट और स्पोकेड व्हील देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल को जावा ने भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो में लांच किया ह। इस मोटरसाइकिल में आपको अग्ग्रेसिवे और अनोखा लुक देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल चोपड रियर फेंडर, सिंगल सीट, वाइड हैंडल बार और बार एन्ड मिरर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

जावा 42 बब्बर
जावा 42 बब्बर

जावा 42 बब्बर एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म का पालन करता है। इस इंजन का कारण इस बाइक में आपको 29.92 PS की पावर और 32.74 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको छे स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल 14 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है, और इस बाइक में आपको 32 Kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताएँविवरण
पावर / टार्क29.92 PS / 32.74 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल
फ्यूल टैंक कैपेसिटी14 लीटर
माइलेज32 Kmpl

किफायती कीमत

जावा कंपनी भारत के अंदर हाई परफॉरमेंस वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल हमेशा ही से एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। जावा की 42 बब्बर की कीमत भारत में मत्र ₹2,27,461 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,27,469 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा जावा ने भारत के अंदर अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंटऋण राशिब्याज दरऋण कालEMI
₹ 45,000₹ 2,00,00010%36 महीने₹ 6,448
₹ 50,000₹ 1,95,00010%36 महीने₹ 6,276
₹ 55,000₹ 1,90,00010%36 महीने₹ 6,104
₹ 60,000₹ 1,85,00010%36 महीने₹ 5,932
₹ 65,000₹ 1,80,00010%36 महीने₹ 5,760

यह भी देखिए: नई Royal Enfield Himalayan 450 मिलेगी अब बिलकुल आसान EMI पर

Leave a Comment