भारत की 7 सबसे सस्ती आटोमेटिक गाड़ियां

भारत की सबसे सस्ती आटोमेटिक गाड़िया

आटोमेटिक गाड़िया भारत के अंदर धीरे धीरे करके बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। आटोमेटिक गाड़िया ग्राहकों को मुश्किल ट्रैफिक से भरे रस्ते में आरामदायक सफर का अनुभव कराती है। कई सारे नए ग्राहक अब अपने लिए एक किफायती व स्मूथ ड्राइविंग अनुभव देने वाली आटोमेटिक गाड़ियों की तलाश कर रहे है। अगर आप भी आपके लिए एक सही आटोमेटिक गाडी की तलाश कर रहे है, तो निचे दी गई भारत की 7 सबसे किफायती आटोमेटिक गाड़िया आपके लिए बढ़िया विक्लप हो सकती है।

1. मारुती आल्टो K10

मारुती आल्टो K10
मारुती आल्टो K10

मारुती की आल्टो K10, भारत की सबसे ज्यादा सस्ती व किफायती आटोमेटिक कार है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र 5.61 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 65.7 bhp की पावर और 89 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। अगर इस कार के माइलेज की बात करे, तो इसमें आपको 23.95 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।

2. मारुती S Presso

मारुती S Presso
मारुती S Presso

Maruti S Presso मारुती के तरफ से आने वाली एक और अफोर्डेबल आटोमेटिक कार है, जो इस कार की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र 5.76 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, और 6.05 लाख रुपए तक इसके टॉप वैरिएंट के लिए जाती है। इस गाडी में आपको 1 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की शानदार पावर और टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको आल्टो K10 से भी ज्यादा बढ़िया व स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस गाडी के माइलेज की बात करे, तो इसमें आपको 21.7 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

3. Renault Kwid

Renault Kwid
Renault Kwid

Renault कंपनी की kwid एक स्टाइलिश व फीचर्स से भरी आटोमेटिक कार है, जो की भारत के अंदर मत्र 6.12 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो जाती है। इस कार में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, यह इंजन इस गाडी में आपको 67 bhp की पावर और 91 Nm का टार्क पेड करके देता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

4. Maruti Celerio

Maruti Celerio
Maruti Celerio

मारुती कंपनी की celerio एक प्रैक्टिकल व रिलाएबल आटोमेटिक कार है, इस गाडी की कीमत भारत में मत्र 6.38 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 7.14 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 65.7 bhp की पावर और 89 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का AGS ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है ।

5. Maruti Wagon R

 Maruti Wagon R
Maruti Wagon R

मारुती कंपनी की Wagon R भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय हेचबेक गाड़ियों में से एक है। यह एक स्पेसियस व वेरस्टाइल आटोमेटिक कार है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र 6.54 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इसमें आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। जहा पे आपको इन दोनों ही इंजन वैरिएंट में 5 स्पीड का AGS ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

6. Tata Tiago

Tata Tiago
Tata Tiago

Tata तिगाओ, टाटा कंपनी के तरफ से आने वाली एक स्टाइलिश व सेफ आटोमेटिक कार है। इस गाडी की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र 6.95 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 7.80 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की 85 bhp की पावर और 113 Nm के टार्क के साथ देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 5 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। टाटा टिआगो में आपको 19.28 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

7. हुंडई Grand i10 Nios

हुंडई Grand i10 Nios
हुंडई Grand i10 Nios

हुंडई Grand i10 Nios, इस सूचि की सबसे ज्यादा एक्सपेंसिव आटोमेटिक कार है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र 7.27 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की 8.51 लाख रुपए तक जाती है। इस गाडी में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, यह इंजन इस गाडी में 82 Bhp की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 Speed का AMT ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको 20.7 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: जानिए कितने में बदलती है Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी

Leave a Comment