KIA जल्द भारत में लांच करेगा अपनी सबसे प्रीमियम गाडी, जानिए कीमत

नई जनरेशन KIA कार्निवाल

किआ कार्निवाल भारत के अंदर एक लोकप्रिय और किआ की सफल MPV है। यह कार स्पेसियस, आरामदायक और फीचर से भरे केबिन के साथ आती है। इस कार में आपको 9 लोगो तक को बड़े ही आराम से बैठा सकते है। इस कार को भरत के अंदर किआ ने पहेली बार 2020 में लांच किया था। किआ अब जल्द ही अपनी इस कार की नई जनरेशन को भारत में लांच करने वाली है। इस नई कार्निवाल को किया ने पहले ही ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया है, और यह SUV कई सारे देशो में पहेली ही किआ दवारा लांच कारी जा चुकी है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई जनरेशन किआ कार्निवाल
नई जनरेशन किआ कार्निवाल

नई जनरेशन किआ कार्निवाल में आपको बोल्ड और अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस MPV को अपने सेगमेंट की बाकि सारी अन्य MPV से अलग दिखती है। इस कार में आपको फ्रंट में बड़ी क्रोम की टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको LED हेडलैंप और एक्सटेंडेड LED DRLs भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको मस्कुलर और स्पोर्टी लुक वाला बम्पर दिया गया है। इस कार में आपको बड़े एयर इन्टेक और फोग लैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको वन जैसा silhouette देखने को मिल जाता है, जहा इसमें आपको स्लाइडिंग डोर और नए एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

नई जनरेशन किआ कार्निवाल
नई जनरेशन किआ कार्निवाल

नई जनरेशन किआ कार्निवाल में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, यह इंजन इस कार में 197 Bhp की पावर और 440 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिलने वाले है : इको, नार्मल और स्पोर्ट। नई किआ कार्निवाल में आपको 13.9 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको स्ट्रांग ब्रैकिंग और सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को स्टेबल और आरामदायक राइड क्वालिटी देगा।

विशेषताएंनई किआ कार्निवाल
इंजन प्रकार2.2 लीटर डीजल
पावर197 Bhp
टॉर्क440 Nm
ट्रांसमिशन8 स्पीड आटोमेटिक
राइडिंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट
माइलेज13.9 kmpl
ब्रेकिंग और सस्पेंशनस्ट्रांग ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

किफायती कीमत

नई जनरेशन किआ कार्निवाल भारत के अंदर जल्द ही 2024 में लांच कर दी जाएगी। इस कार को किआ भारत के अंदर CKD किट के मदद से अस्सेम्ब्ल करेगी। यह नई किआ कार्निवाल भारत के अंदर पहले से भी ज्यादा कीमत पे देखने को मिल जाएगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹31 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा यह कार भारत में टोयोटा इन्नोवा ह्यक्रोस, जीप मेरीडियन और स्कोडा kodiaq जैसी प्रेमिओ MPV से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Hyundai Venue को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment