नई Hyundai i20 N-Line में मिलेगी अब तगड़ी परफॉरमेंस, जानिए इतनी किफायती कीमत

Hyundai की i20 N-लाइन

Hyundai एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ने वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप constructor टाइटल को 2019 और 2020 में जीते के, साथ ही वर्ल्ड टूरिंग कार टीम चैंपियनशिप को 2018 में जीत के सभी कार एंथोसिएस्ट के दिलो में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। मोटरस्पोर्ट स्टाइलिंग से प्रेरणा लेके हुंडई ने भारत के अंदर अपनी ग्लोबली प्रशिद N लाइन सीरीज को शुरू किया था।

इसी सीरीज में हुंडई ने अपनी i20 N लाइन को भी लांच किया था। हुंडई की i20 N लाइन, एक स्पोर्टी हैचबैक कार है, जो की रोज़ मर्रा के राइड को और भी ज्यादा रोमांच करि और तेज़ बनाने के लिए बनाई गई है। इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी एक स्पोर्टी हैचबैक की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हुंडई की i20 N लाइन एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई i20 N लाइन
Hyundai i20 N लाइन

Hyundai i20 N लाइन में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को आम i20 से अलग दिखता है। इस कार में आपको परमेट्रिक फ्रंट ग्रिल, लाल एक्सेंट के साथ फ्रंट स्प्लिटर, प्रोमिनेन्ट डिफ्यूजर और एग्जॉस्ट आउटलेट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह कार Hyundai की कनेक्टिंग LED टेल लैंप के साथ आती है। इस कार में आपको N लाइन का बैज देखने को मिल जाता है। यह कार 16 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील के साथ आएगी। इस कार में आपको साइड स्कर्ट और रूफ स्पोइलर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको सात रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई i20 N लाइन
Hyundai i20 N लाइन

Hyundai i20 N लाइन में आपको स्पोर्टी और फन ड्राइविंग अनुभव देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो की इस कार में 118 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इस कार में आपको छे स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और सात स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। यह कार में आपको 190 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको मैन्युअल में 20 kmpl की और आटोमेटिक में 19.65 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरह्युंडई i20 N
पावर (bhp)118
टॉर्क (Nm)172
इंजन1 लीटर टर्बो पेट्रोल
ट्रांसमिशनमैन्युअल (छे स्पीड) और आटोमेटिक (सात स्पीड ड्यूल क्लच)
टॉप स्पीड (kmph)190
माइलेज (kmpl)मैन्युअल: 20, आटोमेटिक: 19.65

किफायती कीमत

हुंडई i20 N लाइन एक स्पोर्टी हैचबैक है, जो की परफॉरमेंस, स्टाइल और फीचर्स के एक शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार को असल में हुंडई की मोटरस्पोर्ट हेरिटेज से प्रेरित होक बनाया गया है। इस कार को भारत के अंदर हुंडई ने काफी ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है । इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 12.52 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरियंटएक्स-शोरूम कीमतEMI (60 महीने)डाउनपेमेंट
N6₹ 9.99 लाख₹ 19,335₹ 2.36 लाख
N6 ड्यूल टोन₹ 10.19 लाख₹ 19,720₹ 2.82 लाख
N6 DCT₹ 11.15 लाख₹ 21,565₹ 3.07 लाख
N8₹ 11.27 लाख₹ 21,797₹ 3.10 लाख
N6 DCT ड्यूल टोन₹ 11.30 लाख₹ 21,855₹ 3.11 लाख
N8 ड्यूल टोन₹ 11.42 लाख₹ 22,088₹ 3.14 लाख
N8 DCT₹ 12.37 लाख₹ 23,925₹ 3.39 लाख
N8 DCT ड्यूल टोन₹ 12.52 लाख₹ 24,215₹ 3.43 लाख

यह भी देखिए: अब मात्र ₹5,700 रुपए की EMI पर घर लाएं Triumph की पावरफुल बाइक

Leave a Comment