हुंडई Creta N लाइन
हुंडई एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और रिलाएबल इंजन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अपनी नई हुंडई क्रेटा N लाइन के लांच की जानकारी घोषित कर दी है। हुंडई की क्रेटा N लाइन असल में हुंडई की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध SUV क्रेटा का ही एक स्पोर्टी और परफॉरमेंस ओरिएंटेड मॉडल है। हुंडई की क्रेटा भारत के अंदर कई समय से बेस्ट सेल्लिंग SUV रही है, इसलिए अब हुंडई ने थ्रिल सीकर के लिए भी अपनी इसी गाड़ी का एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मॉडल लांच करने का सोचा है।
क्रेटा N लाइन की बुकिंग भारत के अंदर 29 फेब्रुअरी 2024 से शुरू हो गई है। इस कार के लांच तिथि भी हुंडई ने बता दी है, यह कार भारतीय मार्किट में 11 मार्च 2024 को लाइ जाएगी। इस कार को अगर अब भी बुक करना चाहते है, तो आप आपके नज़दीकी हुंडई सिग्नेचर डीलरशिप पे जाके इस कार को बुक कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो इस कार को ऑनलाइन भी बुक कर सकते है। इस कार को बुक करने के लिए आपको ₹25,000 का बुकिंग अमाउंट देना होगा।
आकर्षक डिज़ाइन
क्रेटा N लाइन में आपको WRC से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस कार को अनोखा और एग्रेसिव लुक देता है। इस कार में आपको स्लीक ग्रिल N लाइन एंब्लेम के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार के फ्रंट बम्पर में आपको लाल रंग के इन्सर्ट देखने को मिल जाते है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको लाल रंग के इन्सर्ट भी दिए गए है। यह कार 18 इंच के एलाय व्हील के साथ आती है। इस कार में आपको ट्विन टिप एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
क्रेटा N लाइन में आपको 1.5 लीटर का कापा टर्बो GDI पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिशन विकल्प भी देखने को मिल जाते है : 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक तृणमिशन। इस कार में आपको स्पोर्टियर एग्जॉस्ट नोट देखने को मिल जाता है। यह कार कई प्रकार के ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है।
पैरामीटर | विशेषता |
---|---|
कार का नाम | क्रेटा N लाइन |
इंजन | 1.5 लीटर कापा टर्बो GDI पेट्रोल |
पावर | 160 Hp |
टार्क | 253 Nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक |
एग्जॉस्ट नोट | स्पोर्टियर |
ड्राइविंग मोड्स | कई प्रकार के |
किफयती कीमत
क्रेटा N लाइन भारत के अंदर हुंडई के N लाइन पोर्टफोलियो में एक नई जोड़ी जा रही कार है। इस कार को हुंडई ने N लाइन सीरीज में i20 N लाइन और Venue N लाइन के बाद लांच किया है। इस कार को हुंडई भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹17.50 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो सकती है। यह कार शानदार परफॉरमेंस, फीचर्स और स्पोर्टी डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन लेके आएगी।
यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी 3 नई स्पोर्टी हैचबैक गाड़ियां – Maruti, Hyundai और Tata