नई Mahindra Thar 5-Door होगी इस दिन लांच, जानिए कमाल के फीचर व नई कीमत

Mahindra थार 5 डोर

Mahindra एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई 5 डोर थार को लांच करने वाली है। थार असल में महिंद्रा की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और आइकोनिक ऑफ रोड SUV है। यह कार की सेकंड जनरेशन मॉडल को इस वक्त महिंद्रा भारत में बेचती है। थार में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स और शानदार ऑफ रोड व् ऑन रोड कैपेबिलिटीज देखने को मिल जाती है। इस कार को अब महिंद्रा पहले से भी ज्यादा पार्टिकल और स्पेसियस बनाते हुए, इस कार का 5 डोर मॉडल भारत में लांच करने वाली है।

आकर्षक डिज़ाइन

महिंद्रा थार 5 डोर
Mahindra थार 5 डोर

Mahindra थार 5 डोर में आपको रुग्गड़ और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह वही डिज़ाइन है, जो की आपको तीन डोर वाली थार में दिया गया है, हलाकि इस नई थार में आपको कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है ,जो की इस कार को अनोखा बनाते है। इस कार में आपको फिक्स्ड मेटल रूफ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको पहले से भी बड़ी रियर विंडशील्ड और टेल गेट माउंटेड स्पेयर व्हील देखने को मिल जाता है।

इस कार के फ्रंट में आपको बड़ी ग्रिल, हेडलाइट और फेंडर देखने को मिल जाते है। इस नई थार में आपको 10.25 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी जाएगी। यह डिस्प्ले एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर के साथ आएगी। इस कार में आपको ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल भी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, कीलेस्स एंट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs और छे एयर बैग जैसे कई सरे मॉडर्न फीचर देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा थार 5 डोर
Mahindra थार 5 डोर

Mahindra थार 5 डोर में आपको वही इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की आपको 3 डोर वाली थार में देखने को मिल जाता है। यह इंजन 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल यूनिट है। इस इंजन में आपको 152 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जायेगा। इस डीजल इंजन में आपको 132PS की पावर और 300Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल या AMT का विकल्प देखने को मिल जायेगा।

पैरामीटरविशेषता
कार का नाममहिंद्रा थार 5 डोर
इंजन2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल या 2.2 लीटर डीजल
पावरपेट्रोल: 152 PS, डीजल: 132 PS
टार्कपेट्रोल और डीजल दोनों में: 300 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या AMT

किफायती कीमत

Mahindra थार 5 डोर इस वक्त भारत के अंदर सबसे ज्यादा चर्चित गाड़ियों में से एक है। सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट इस कार का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस कार को भी महिंद्रा अपनी अन्य गाड़ियों के तरह ही किफायती कीमत पे लांच करेगी, हलाकि इस कार की कीमत 3 डोर वाली थार से ज्यादा होगी। इस कार की कीमत को लेके ऐसा अनुमान लगाया गया है, की यह SUV भारत में मत्र मत्र ₹15 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो जाएगी और मत्र ₹18 लाख रुपए की कीमत तक जाएगी।

यह भी देखिए: Vayve ने लांच की 250Km रेंज वाली पहली Solar कार, जानिए कीमत

Leave a Comment