जल्द लांच होंगी 3 नई स्पोर्टी हैचबैक गाड़ियां – Maruti, Hyundai और Tata

आने वाली नई हैचबैक गाड़िया

हैचबैक गाड़िया भारत के अंदर सभी ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा लोप्रिय हो रही है। यह गाड़िया किफायती, प्रैक्टिकल और फ्यूल एफ्फिसिएंट होती है। हैचबैक गाड़ियों की इस बढ़ती लोकप्रियता के कारण मार्किट में इनकी डिमांड भी बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है। इस बढ़ती डिमांड को देख अब कई सारे मैन्युफैक्चरर भारत के अंदर अपनी नई हैचबैक गाड़ियों को लांच करने की तैयारी कर रहे है। आइये जानते है की कोनसी होंगी यह नई हैचबैक गाड़िया।

1. मारुती सुजुकी स्विफ्ट 2024

3 45
मारुती सुजुकी स्विफ्ट 2024

मारुती सुजुकी स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बेचीं जानी वाली गाड़ियों में से एक है। यह कार को इसके कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर अब इस कार को एक नया अपडेट मिलने वाला है। 2024 में अब मारुती सुजुकी अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को भारत में लांच करने वाली है। इस नई जनरेशन स्विफ्ट को पहेली बार 2023 के जापान मोबिलिटी शो में शोकेस किया गया था।

इस कार में आपको नई फ्रंट ग्रिल, स्लीकर हेडलैंप और स्टाइलिश एलाय व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार के इंटीरियर में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। यह कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। इस कार के अंदर आपको 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक, हेड उप डिस्प्ले और छे एयर बैग जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

2. टाटा altroz रेसर

4 44
टाटा altroz रेसर

टाटा altroz एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार में आपको बढ़िया डिज़ाइन, फीचर्स और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। altroz racer असल में स्पोर्टी वर्शन है altroz का। यह कार असल में हुंडई की i20 N लाइन से मुकाबला करने के लिए बनाई गई है। altroz रेसर में आपको आम altroz से अलग पेंट स्कीम देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको काले रंग के एलाय व्हील भी दिए जायेंगे। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा।

3. अपडेटेड हुंडई i20 N लाइन

5 29
अपडेटेड हुंडई i20 N लाइन

हुंडई की i20 N लाइन, भारत के अंदर हुंडई की N लाइन सीरीज की पहेली गाडी है। इस कार को स्पोर्टी ड्राइविंग अनुभव देने के लिए बनाया गया था। इस कार में आपको 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 120 Bhp की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इस गाडी में आपको ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। हुंडई अपनी इस i20 N लाइन में अब जल्द ही कुछ नए अपडेट कर इसके अपडेटेड मॉडल को भारत में लांच करने वाली है। इस नए अपडेटेड मॉडल में आपको 17 इंच के एलाय व्हील, रेडियेटर ग्रिल, C आकर की LED टेल लाइट जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

यह भी देखिए: Hero लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल बाइक, टॉप स्पीड ने उड़ाए सबके होंश

Leave a Comment