Hero जल्द लांच करेगा अब तक का सबसे पावरफुल स्कूटर Xoom 160, जानिए कीमत

हीरो Xoom 160

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी भारतीय मार्किट में अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस देने वाली टू व्हीलर गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हीरो की गाड़ियों में आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प अब जल्द ही एक नई स्कूटर को लांच करने वाली है। इस स्कूटर का नाम हीरो Xoom 160 है, यह स्कूटर भारत की पहेली एडवेंचर स्कूटर होगी जो हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आएगी।

इस स्कूटर को हीरो ने पहेली बार EICMA 2023 इटली में शोकेस किया था। इसके बाद इस स्कूटर को भारत के अंदर हीरो वर्ल्ड इवेंट 2024 में भी शोकेस किया गया था। हीरो की Xoom 160 एक बहुत ही शानदार स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की, क्यों है यह स्कूटर इतनी ज्यादा ख़ास।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो Xoom 160
हीरो Xoom 160

हीरो की Xoom 160 में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको स्प्लिट LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाएगी। यह स्कूटर ऊँचे और ट्रांसपेरेंट विसोर के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको मैक्सी स्कूटर जैस बॉडी वर्क देखने को मिल जायेगा। यह स्कूटर सिंगल पीस सीट के संग आएगी। इस स्कूटर में आपको बड़ा फ्रंट एप्रन, स्पोर्टी मफलर और रियर ग्रैब रेल जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो Xoom 160
हीरो Xoom 160

Xoom 160 में आपको 156 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन एक लिक्विड कूल्ड इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 8000 rpm पे 13.8 Bhp की पावर और 6,500 rpm पे 13.7 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। यह इंजन असल में हीरो की i3s टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर 110 kmph की टॉप स्पीड और 45 Kmpl की माइलेज के साथ आती है।

पैरामीटरविशेषता
स्कूटर का नामXoom 160
इंजन156 cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर8000 rpm पे 13.8 Bhp
टार्क6,500 rpm पे 13.7 Nm
टेक्नोलॉजीi3s टेक्नोलॉजी (हीरो)
ट्रांसमिशनCVT
टॉप स्पीड110 kmph
माइलेज45 kmpl

किफायती कीमत

Xoom 160 एक बोल्ड और इनोवेटिव स्कूटर है, जो की हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आती है । यह स्कूटर को अडवेंचरउस और थ्रिल सीकिंग राइडरो के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर को हीरो ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,10,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,20,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: नई स्पोर्टी Hyundai Creta N-Line की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कमाल की पावर व कीमत

Leave a Comment